महाराष्ट्र में CM पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, जानिए मुख्यमंत्री की रेस में कौन आगे?    

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति को प्रचंड जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में महायुति गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया में उलझी हुई है। बता दें कि महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। वहीं लगातार इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि यहां का मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को सस्पेंस भी खत्म हो जाए और सीएम चेहरे का एलान कर दिया जाए। एनसीपी नेता अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं। इसके साथ ही उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने सरकार गठन की कवायद तेज कर दी है। मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मंच तैयार किया जा रहा है। 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री इसी मंच से शपथ लेंगे। लेकिन शपथ कौन लेगा यह तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है?

महत्वपूर्ण बिंदु

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को यह जिम्मेदारी दी गई है।
  • बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे महाराष्ट्र विधान भवन में होगी।
  • भाजपा ने महाराष्ट्र के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्ति किया है।
  • बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button