02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है। वहीं इसी बीच आज राहुल गांधी के काफिले को सम्भल जाने से रोका गया जिसके बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने कहा कि मैं संभल जाना चाहता हूँ, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं LoP हूँ. मेरे अधिकारों का हनन हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे बोला गया कि कुछ दिन बाद आपको जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.

2 संभल मामले को लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है। इसी बीच इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार क्या छिपाना चाहती है? पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी समेत सभी ने कहा है कि संभल प्रशासन ने जो कुछ भी किया है, वो बीजेपी के निर्देश पर किया है. वो किसी भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. वो क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?.”

3 नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास पॉइंट जीरो पर होने वाली किसान महापंचायत के लिए किसानों को रोका जा रहा है। वहीं इसी बीच नोएडा में किसान महापंचायत में जाने के लिए निकलने से पहले ही किसान नेता भानु प्रताप सिंह को पुलिस ने घर में नजरबंद कर लिया। बता दें कि सुबह-सुबह ही उनके घर के बाहर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया है।

4 बांके बिहारी के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार उन्हें 56 प्रकार का माखन भोग में अर्पित किया जाएगा। स्वामी हरिदास की साधना स्थली में देसी गाय के दूध से यह विशेष माखन तैयार किया जा रहा है। विहार पंचमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में गोपियों के रूप में महिलाएं सिर पर 56 मटकियों में माखन लेकर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेंगी।

5 सपा विधायक नवाबजानचौधरी समरपाल सिंह पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में संभल दंगे के आरोपियों से मुलाकात की थी। पूर्व सांसद विधायकों के साथ कुछ सपा नेताओं ने बगैर पर्ची के मुलाकात की थी। इस मामले में डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव व डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को निलंबित कर द‍िया है।

6 ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसान महापंचायत में किसानों का हुजूम उमड़ रहा है। किसानों की गिरफ्तारी को लेकर अन्नदाताओं में आक्रोश है। किसान आबादी निस्तारण लीजबैक प्रकरण 10 प्रतिशत विकसित भूखंड और 64.7 प्रतिशत मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस महापंचायत में BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे।

7 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सफाई के दौरान नालियों से कारतूस बरामद किए गए हैं। इनमें एक पीओएफ और एक एफएन का मिसफायर कारतूस शामिल है। पीओएफ कारतूस चलाया जा चुका है। यह बरामदगी तब हुई जब नालियों की सफाई की जा रही थी। अब तक इस नाली को जांचा नहीं गया था। मेटल डिटेक्टर की मदद से कारतूसों को निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

8 यूपी में रोड वेज़ व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। वहीं इसी बीच रोडवेज चालकों को लेकर नया फरमान जारी हुआ है। दरअसल चालकों की मनमानी रोकने के लिए निगम अधिकारियों ने नियम सख्त कर दिए हैं। मथुरा डिपो से निकलने वाली बसों को अब 400 किलोमीटर चलाना होगा, अगर इसमें चालक ने लापरवाही की तो उस पर गाज गिरेगी। डिपो से प्रतिदिन 154 बसों का संचालन अलग-अलग रूटों पर हो रहा है।

9 संभल में हुई हिंसा को लेकर राजनीति जमकर हो रही है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना पर अपनी प्रतक्रिया दी, उन्होंने कहा कि “कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी. वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा.”

10 यूपी के अमरोहा में नियमित क्षेत्र में बिना लेआउट पास कराए की गई 90 बीघा अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चला। अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर अमरोहा नौगावां रोड किनारे की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। साथ ही जमीन कारोबारी को चेतावनी दी कि बिना नक्शा पास कराए यदि प्लॉटिंग की तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button