02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आज 6 दिसंबर के मौके पर अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी यानि छह दिसंबर को मथुरा में पुलिस अलर्ट है। किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने ड्रोन से बाजार और घरों की छतों की निगरानी कर रही है। वाइन इसी बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान से एक संदिग्ध महिला गिरफ्तार की गई है।
2 एएमयू के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में 350 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनेगा। इस ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इससे मरीजों को इलाज कराने में सहूलियतें मिलेंगी। जेएन मेडिकल प्रशासन ने उच्च शिक्षा वित्त एजेंसी को प्रस्ताव भेजा है। अनुदान मिलते ही ट्रामा सेंटर के सामने साइकिल स्टैंड की जगह इस ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ब्लॉक में न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी की सुविधाएं होंगी।
3 रेल की जनरल और स्लीपर बोगियों में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे की ओर से अब लखनऊ के रास्ते तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है. ये ट्रेनें चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली के लिए लखनऊ से होते शुरू की जाएंगी. इससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा.
4 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और वंचितों के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’’
5 चार साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से निवेश कराने वाली कंपनी और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ सिगरा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों मुकदमे अदालत के आदेश पर दर्ज किए गए हैं। चोलापुर थाना क्षेत्र के देईपुर निवासी विश्वनाथ गुप्ता और रामनाथ गुप्ता के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। अन्य निवेशकों के सामने आने पर राशि करोड़ों में जा सकती है।
6 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है और अब नए सिरे से गठन किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक कल दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि यूपी में कांग्रेस के कई जिला अध्यक्ष और नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका के संभल दौरे में भाग लेने दिल्ली नहीं पहुंचे और अपने घरों पर ही पुलिस बुला कर फोटो खिंचवा ली जो अनुशासनहीनता है.
7 प्रदेश की योगी सरकार निवेश और व्यापार सुविधा को बढ़ाने के लिए निवेश मित्र पोर्टल के जरिये बड़ी राहत देने जा रही है। अब सभी बैंक जल्द ही निवेश मित्र पोर्टल बैंकिंग गेटवे लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लेंगे। इंवेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह सुविधा एक जनवरी से देने की तैयारी की जा रही है।
8 प्रयागराज से आजमगढ़ दोहरीघाट और गोरखपुर को जोड़ने वाले जौनपुर हाईवे को फोर-लेन किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस 149 किलोमीटर लंबे हाईवे के निर्माण के लिए 4045 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस हाईवे के बनने से बनारस को भी फायदा होगा क्योंकि अभी प्रयागराज जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग राजातालाब होते हुए गोपीगंज और हंडिया सिक्स लेन ही है।
9 उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 16 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे शीतकालीन सत्र को संबोधित करेंगी। यह इस वर्ष का तीसरा सत्र होगा। शीतकालीन सत्र के संबंध में एक अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई।
10 यूपी में इन दिनों मंदिर मस्जिद जमकर हो रही है। वहीं इसी बीच अतिरिक्त सिविल जज-1 के न्यायालय में आज फतेहपुर सीकरी की शेख सलीम चिश्ती दरगाह और कामाख्या माता मंदिर केस की सुनवाई होगी. पिछली तारीख पर छह नवंबर की सुनवाई के दौरान प्रतिवादी केके मोहम्मद की तरफ से अधिवक्ता विवेक कुमार ने वकालतनामा प्रस्तुत किया था. इसके बाद न्यायाधीश अमृषा श्रीवास्तव ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 6 दिसंबर निर्धारित की थी.