भंवर में फंसी टीम इंडिया, एड‍िलेड टेस्ट में 8 व‍िकेट धड़ाम, दिग्गज खिलाड़ी लौटे पवेलियन

4PM न्यूज़ नेटवर्क:

  • भंवर में फंसी टीम इंडिया 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (6 दिसंबर) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान में खेला जा रहा है।  इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज मैच का पहला दिन है। यह मुकाबला पिंक बॉल से है। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की नजरें एकबार फिर से टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टिकी हुईं हैं।

ऐसे में भारत की शुरुआत एड‍िलेड प‍िंंक टेस्ट में बेहद खराब रही। इस मैच में म‍िचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट क‍िया था। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन ग‍िल संभलकर खेले। इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रन तक ले गए। यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को  नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर म‍िचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे। जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था। इसके कुछ देर बाद ही शुभमन ग‍िल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए।

रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW आउट हो गए। वहीं ऋषभ पंत (21) ने एक ओर से व‍िकेटों का पतझड़ संभालने की कोश‍िश की लेक‍िन वह भी 109/6 पर आउट हो गए ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 3 व‍िकेट म‍िचेल स्टार्क और 2 व‍िकेट स्कॉट बोलैंड ने ल‍िए। वहीं एक व‍िकेट पैट कम‍िंंस ने ल‍िया। भारतीय टीम को एड‍िलेड टेस्ट में ऋषभ पंत के रूप में छठा झटका लगा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • एड‍िलेड टेस्ट में ऋषभ पंत (21) आउट होने वाले छठे बल्लेबाज रहे।
  • पंत को कम‍िंंस ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट करवाया।
  • अब रव‍िचंद्रन क्रीज पर आए हैं, उनके साथ नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं।
  • एड‍िलेड टेस्ट में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनको म‍िचेल स्टार्क ने LBW आउट क‍िया।
  • हर्ष‍ित राणा (0) पर म‍िचेल स्टार्क का श‍िकार बने. राणा जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 141/8 था।
  • म‍िचेल स्टार्क ने राणा के रूप में अपना पांचवां व‍िकेट हास‍िल किया।

 

Related Articles

Back to top button