यूपी 12 बजे तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आरएलडी की से चुनी गईं विधायक मिथलेश पाल और उनके साथ 14 अन्य विधायक एमपी/एमएलए अदालत में पेश हुए....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आरएलडी की से चुनी गईं विधायक मिथलेश पाल और उनके साथ 14 अन्य विधायक एमपी/एमएलए अदालत में पेश हुए…. उनके खिलाफ ट्रैफिक को जाम करने को लेकर कई आरोप लगाए गए…. आरोप में कहा गया कि विरोध प्रदर्शन के कारण भयंकर ट्रैफिक जाम हो गया…. रोड को ब्लॉक की स्थिति बन गई…
2… कुंभ मेले में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है…. इस आयोजन को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं…. प्रयागराज महाकुंभ के निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला शुरू हो चुका है…. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तेलंगाना पहुंचकर मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी… और राज्यपाल को निमंत्रण पत्र दिया….
3… बहुजन समाज पार्टी और पार्टी की मुखिया मायावती इन दिनों दो मामलों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं….. पहला मामला पूर्व सांसद मुनकाद अली की बेटी के समाजवादी से चुनाव लड़ने के बाद बसपा नेताओं को अली के परिवार की शादी समारोह में शामिल होने से रोकने का है…. वहीं दूसरे मामले में सपा विधायक की बेटी से अपने बेटे की शादी कर देने से नाराज मायावती ने अपनी पार्टी के दिग्गज नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया…. वहीं जब मामले ने तूल पकड़ा तो बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी सफाई दी है….
4… बाबा अंबेडकर को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि ‘देश को बंटने मत दो…. अगर ऐसा हुआ तो आर-पार की जंग छिड़ जाएगी”, और आज यही स्थिति हमारे सामने है…. उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान की प्रति दिखाने लोग आज वहां हो रही हिंसा पर मौन हैं….
5… उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित उदय प्रताप कॉलेज में एक मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं…. स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब कुछ छात्रों ने नमाज के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया…. इस विवाद के चलते पुलिस ने कैंपस सुरक्षा बढ़ा दी है… और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है….
6… राणा स्टील पर जांच के लिए पहुंची मेरठ की डीजीजीआई… और जीएसटी टीम का घेराव कर धक्का-मुक्की की गई…. पथराव कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई. टीम के साथ बदसलूकी हुई… पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद कादिर राना के भतीजे सद्दाम राना और बेटियों सादिया और सारिया को गिरफ्तार कर लिया….
7… प्रदेश में चल रहे आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एस्मा लागू कर दिया है….. बता दें कि 2 दिसंबर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं…. मांगें पूरी नहीं होने पर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है…. इसके मद्देनजर पूरे जिले में धारा 163 लागू की गई है….
8… हरदोई की रहने वाली दलित लड़की जब स्कूल जा रही थी…. तो उसी मोहल्ले के रहने वाले रिजवान ने लड़की को स्कूल छोड़ने के बहाने कार में बैठा लिया…. इसके बाद रिजवान उसे स्कूल छोड़ने की बजाय अपने साथ सीतापुर ले गया…. जहां लड़की को इधर-उधर घुमाने के बाद हरदोई लौटते समय रिजवान ने अपने साथियों के साथ चलती कार में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की….
9… प्रदेश सरकार ने अपने अधीन विभागों, निगमों और प्राधिकरणों में छह माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है….. इस संबंध में प्रमुख सचिव, कार्मिक, एम. देवराज की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई…. माना जा रहा है कि…. यह प्रतिबंध निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कार्मिकों की संभावित हड़ताल को देखते हुए लगाया गया है….
10… अयोध्या आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं व पर्यटकों को जल्द ही राम मंदिर के हेलिकॉप्टर से दर्शन की भी सुविधा मिलेगी…. पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिए संस्था का चयन कर लिया गया है…. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है….