सीरिया के दमिश्क में घुसे विद्रोही, असद महल का लूटा सामान, जानिए पूरा मामला  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सीरियाई विद्रोही बलों ने एक सप्ताह तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार रविवार (8 दिसंबर) को राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण का दावा किया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी सैनिकों की ओर से कोई प्रतिरोध नहीं मिला है। इसके बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं, जिसके बाद सीरियाई लोग दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन में घुस गए और असद महल से सामान लूट लिया है। बताया जा रहा है कि सीरिया में हुए गृह युद्ध के बीच विद्रोहियों ने कई बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ सीरिया के सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैली उन अफवाहों का खंडन किया है कि राष्ट्रपति बसर अल असद देश छोड़कर चले गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक असद महल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति के महल में घुस गए हैं और वहां से सामान और कपड़े तक चुराकर अपने साथ ले जा रहे है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी नजर आ रही हैं। इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के विद्रोहियों ने रविवार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर होम्स पर कब्जा करने का दावा करते हुए सीरिया में एक महत्वपूर्ण जीत का एलान किया है। इसके साथ ही सूत्रों का दावा है कि असद के सत्ता से हटने के साथ ही सीरिया में करीब 54 साल लंबे असद परिवार के शासन का अंत हो गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • विद्रोहियों का हमला शनिवार को सीरियाई सेना द्वारा दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर हिस्सों से वापस चले जाने के बाद हुआ है।
  • जिसके कारण दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिकांश क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए हैं।
  • इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता ने लड़ाकों से कहा कि वे असद की सरकार की सीट लेने के लिए तैयार रहें, जो कि लंबे समय से निष्क्रिय संघर्ष में एक हफ्ते से अधिक समय से नए सिरे से आक्रामक है।
  • सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना बल दमिश्क के ग्रामीण इलाकों के सभी क्षेत्रों में मौजूद हैं। इसमें कहा गया है, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि हमारे सशस्त्र बल दमिश्क के पास के स्थानों से पीछे हट गए हैं।
  • सीरियाई सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने अपनी चौकियों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद स्वेदा और दारारा में सैनिकों की पुनः तैनाती की है।
  • शेख मोहम्मद ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि विद्रोही कितनी तेजी से आगे बढ़े हैं और कहा कि वे सीरिया की ‘‘क्षेत्रीय अखंडता’’ के लिए वास्तविक खतरा है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=aM_jAcEn2n8

Related Articles

Back to top button