राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट हुई हादसे का शिकार, घायलों को भेजा गया अस्पताल
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ा हादसा हो गया है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Governor Shiv Pratap Shukla) के काफिले की गाड़ियां शहीद पथ पर मंगलवार (10 दिसंबर) की सुबह आपस में टकरा गईं। जिसकी वजह से गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्टाफ के कई लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में राज्यपाल की गाड़ी आगे थी, इसे बचाने के प्रयास में आगे की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही चार गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं। घायल स्टाफ को हास्पिटल भेजा गया है।