लखनऊ में बड़ा हादसा, राज्यपाल के काफिले की भिड़ीं गाड़ियां, कई लोग घायल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ा हादसा हो गया है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले की गाड़ियां शहीद पथ पर मंगलवार (10 दिसंबर) की सुबह आपस में टकरा गईं। जिसकी वजह से गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्टाफ के कई लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में राज्यपाल की गाड़ी आगे थी, इसे बचाने के प्रयास में आगे की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही चार गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं। घायल स्टाफ को हास्पिटल भेजा गया है।

Photo-sumitkumar4pm

इसके साथ ही काफिले में चल रही एम्बुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सरोजनीनगर के नर्सिंग अर्दल विभोर के हाथ व पैर में तथा यहीं के डॉक्टर को भी पैर में चोट आई है। जिनका इलाज सरोजनीरगर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। आपको बता दें कि शहीदपथ पर हादसा होने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Photo-sumitkumar4pm
सूत्रों के मुताबिक इस टक्कर में पुलिस की दो गाड़ियां और एक एंबुलेंस को नुकसान हुआ, जबकि कुछ स्टाफ सदस्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में एडीसीपी राजेश यादव ने कहा कि राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
Photo-sumitkumar4pm

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बताया जा रहा है कि फ्लीट के सामने अचानक एक वाहन ने ब्रेक लगा दिया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ।
  • पुलिस हादसे का कारण पता लगा रही है। हादसे के बाद सुरक्षा में तैनात अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
  • सूत्रों का मानना है कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button