02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 बदायूं की जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी है। जिला बार के अधिवक्ता के निधन के चलते अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसी के चलते सुनवाई टल गई। अब इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर को होगी। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से 30 नवंबर से बहस शुरू की गई थी।
2 बरेली के जोगी नवादा की चावल मंडी में फायरिंग के मामले में पीड़ित पक्ष की महिला वकील ने उत्तराखंड की मंत्री के रिश्तेदारों समेत 11 नामजद सहित 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक कोई नामजद हाथ नहीं लगा है। कुछ संदिग्ध जरूर बैठाए गए हैं।
3 प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार तरह तरह के नियम लगा रही है। वहीं इसी बीच अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस उनकी पहचान हैं और अब सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को और धार देने के लिए नई योजना तैयार की है. इसके तहत हर जिले में नाकेबंदी की योजना बनाई जाएगी, जिसके तहत कोई भी घटना होने पर सीमाएं को तत्काल सील किया जा सकेगा, ताकि अपराधी भाग न सके.
4 कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “हम पहले ही कह चुके हैं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा है कि वर्तमान संविधान के अनुसार, वर्तमान परिस्थितियों में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ संभव नहीं है। अगर सरकार संविधान को बदलना चाहती है, तो हम इस कदम का सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेंगे। हम संविधान को बदलने नहीं देंगे, क्योंकि संविधान हमारे लिए सर्वोपरी है।
5 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। जहां मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतें सुनते और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश देते दिखे।
6 भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बांग्लादेश में दिए गए बयान पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा, ”इस दुनिया में ऐसा कौन है जो बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से दुखी नहीं होगा?…बहुत दुख होता है जब कोई अपना ही देश दुश्मन बन जाता है.” .. देश की सरकार ने सीधी पहल की है कि हमारे रिश्ते तभी अच्छे रह सकते हैं जब हमारी भावनाओं का सम्मान किया जाएगा…
7 कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है। अब एडीएम स्तर के अधिकारी अलग-अलग तहसीलों में बैठकर लोगों की शिकायतें सुनेंगे। इस पहल का उद्देश्य पीड़ितों की परेशानी कम करना और प्रशासन को और अधिक जवाबदेह बनाना है। इस सप्ताह से ही इस व्यवस्था की शुरूआत हो की जा रही है।
8 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में बता दें कि पीएम मोदी के आगमन के पहले यह बनकर तैयार हो जाएंगे. महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की गतिविधियां गंगा और यमुना के घाट पर होती हैं. इन घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं. योगी सरकार ने इन घाटों का कायाकल्प किया है. आपको बता दें कि 11.01 करोड़ की लागत से घाटों का कायाकल्प हो रहा है और 11 दिसंबर को पीएम मोदी के आगमन के पहले यह काम पूरा हो जाएगा.
9 वाराणसी जिले में 172 अनाधिकृत लाउडस्पीकर और 30 डीजे जब्त किए गए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इसमें धर्म स्थलों या गीत-संगीत वाले कार्यक्रमों में तय मानक से तेज आवाज में लाउड स्पीकर और डीजे बजाने वालों को ही जब्त किया जा रहा है।
10 मेरठ में पुलिस रेस्पांस व्हीकल पर तैनात दो दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोते मिले। पीआरवी प्रभारी की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने सभी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम द्वारा सभी को रंगेहाथ पकड़ा गया है। बताया जाता है कि पिछले काफी दिनों से उक्त पुलिसकर्मी रूट से दूसरे स्थान पर वाहन लगाकर नींद ले रहे थे।