UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, जानिए कब होगी परीक्षा  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूजीसी नेट की परीक्षा को लेकर नया अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख आज यानी 11 दिसंबर की रात 11.59 तक खुली रहेगी। ऐसे में वे उम्मीदवार जो अभी तक किसी भी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। NTA ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। करेक्शन विंडो अब 13 दिसंबर को खुलेगा और 14 दिसंबर 2024 को बंद होगा।

जानिए कब होंगे एग्जाम?

आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली है। दिसंबर सेशन के लिए यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए होगी, जिसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित की जाएगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • पेज को डाउनलोड कर लें और  एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

 

Related Articles

Back to top button