05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 योगी शासन कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े बड़े दावे किये जा रहे हो लेकिन दूसरी तरफ भाजपा नेता ही कानून तोड़ते नजर आते हैं। वहीं इसी बीच इगलास विधानसभा के विधायक राजकुमार सहयोगी अपनी कार्यशैली के कारण एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विधायक पर निजी पर शौचालय निर्माण कराने का आरोप लगा है.विधायक सहयोगी ने ऐसी जगह पर शौचालय का निर्माण कराया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है. साथ ही विधायक पर स्थानीय लोगों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है.

2 राष्ट्रद्रोह वाद के केस में सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज भी स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता भी हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय कर दी। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था।

3 इन दिनों बिजली विभाग में निजीकरण को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। ऐसे में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी और अभियंता 13 दिसंबर को निजीकरण विरोधी दिवस मनाएंगे। कार्यालय समय के उपरांत समस्त जनपदों, परियोजनाओं एवं राजधानी लखनऊ में सभा करेंगे।

4 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। योगी सरकार लगातार इसकी तैयारियों में योगी सरकार महाकुंभ-2025 में ‘हर घर जल गांव’ बसाएगी। पेयजल का समाधान, मेरे गांव की पहचान थीम पर यह ‘गांव’ 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में बसेगा। इसमें एक तरफ जहां जल जीवन मिशन बुंदेलखंड में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की कहानी सुनाई जाएगी, वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के नए गांवों की सफलता की दास्तां से भी श्रद्धालु, पर्यटक व कल्पवासी परिचित होंगे।

5 आगरा में एक शैलेंद्र अग्रवाल नाम के बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई हुई है. बता दें कि बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को सदर तहसील की राजस्व टीम ने हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र अग्रवाल पर रेरा का 26 करोड़ रुपये बकाया चल रहा था जिसको लेकर रेरा की ओर से कई बार नोटिस दिए पर बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की ओर से नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया गया और न ही बकाया राशि जमा की गई.

6 बरेली में आबकारी विभाग ने चीनी मिलों से निकलने वाले शीरे पर नियंत्रण के लिए छह टीमें बनाई हैं। इन टीमों में छह सहायक आबकारी आयुक्त शामिल हैं जिन्हें चीनी मिलों का आवंटन किया गया है। टीमें महीने में तीन बार मिलों का निरीक्षण कर शीरे का स्टॉक चेक करेंगी और कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की शीरा नीति के तहत यह कदम उठाया गया है।

7 यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है। ऐसे में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई राज्य में बड़े आंदोलन की तैयारी में है. ये जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि18 तारीख को यूपी विधानसभा को सत्र के दौरान घेराव का निर्णय लिया है. आज यूपी की सरकार हर विषय पर फेल है चाहे वह किसान का मुद्दा हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो, निजीकरण की एक विभीषिका आज चुनौती बनकर देश के सामने खड़ी है.

8 उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ये चार साल से कहां थे? कुंभकरण की नींद सो रहे थे। जब सीबीआई जांच हो रही है आज नींद से जागे हैं। जब सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट को सौंप दिया है। अगर कांग्रेस पार्टी इससे सहमत नहीं है तो उसकी नजरों में इससे कोई ओर बड़ी एजेंसी है तो उससे जांच करा ले।

9 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार और भारतीय जनता पार्टी यह स्पष्ट करें कि उनके राज्य में माहौल क्यों बिगड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं जहां पांच-पांच लोग पुलिस की गोलीबारी में मारे जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा, ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं कि किसी के घर के ऊपर से झंडा उतारा जाता है, वहां गोलीबारी होती है, और वहां भी लोग मारे जाते हैं।

10 यूपी के जिले से बदायूं-मथुरा और आगरा जाने वाले लोगों की जल्द राहें आसान होने वाली हैं। दरअसल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी की (एनएचएआइ) बदायूं ने 87 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए दोनों जिलों के विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को पत्र लिखा है। एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए शासन से स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।

Related Articles

Back to top button