02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम पर क्रूज से निरीक्षण किया। बता दें कि वह 2025 के महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इससे पहले पीएम ने संगम का निरीक्षण किया.
2 केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भारत का रिकॉर्ड इतना ‘गंदा’ है कि उन्हें विश्व सम्मेलनों में मुंह छिपाना पड़ता है. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय के तमाम प्रयासों के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आई, बल्कि इसमें वृद्धि हो गई। ऐसे में अब खबर है कि प्रदेश में इसी महीने से कैशलेस इलाज की योजना शुरू होगी।
3 एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण में छानबीन के लिए गुरुवार की देर शाम बंगलुरु से आई चार सदस्यीय पुलिस टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शुक्रवार की सुबह अपने काम में जुट गई। टीम ने करीब 11 बजे मधारे टोला में (खोवा मंडी) गली स्थित अतुल सुभाष के ससुराल वाले भवन पर नोटिस चस्पा किया।
4 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 9 वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नए जमाने की अंग्रेजी में दक्ष करने के लिए नया कोर्स तैयार कर रहा है। इसे लेकर पुस्तक बनाई जा रही है। इसमें व्याकरण और नए शब्दकोष को शामिल किया जा रहा है। विद्यार्थियों को चलन वाले नए शब्द पढ़ने को मिलेंगे। पुस्तक की खास बात यह है कि एक ही पुस्तक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए उपयुक्त होगी। इसके अलावा यह राजकीय स्तर पर प्रमाणित अंग्रेजी व्याकरण की पुस्तक भी मानी जाएगी। इसके लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ व्याकरण की नई पुस्तक तैयार कर रहे हैं।
5 यूपी के संभल में हिंसा के बाद आज तीसरे जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. शाही जामा मस्जिद के चारों ओर थ्री लेयर सुरक्षा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. बता दें कि 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद से पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई. हालांकि, इस वक्त संभल में शांति का माहौल है लेकिन, पुलिस सुरक्षा इंतजाम में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मोर्चा संभाले हुए हैं.
6 गौतमबुद्धनगर में 27 नवंबर को 300 टन गौमांस गोमांस बरामद किया गया था। इसको लेकर साधु-संतों ने मोर्चा खोल दिया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कंप्यूटर बाबा लखनऊ पहुंचे और सीएम योगी से गो हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने वाला है। गो हत्या में पकड़े गए आरोपियों ने गो अवशेष गंगा नदी में बहा दिया। जिससे गंगा का जल अपवित्र हो गया है। यह सीधे तौर पर महाकुंभ को फेल करने की साजिश है।
7 समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए कहा कि इसे 2029 तक लागू नहीं किया जाएगा और 2031 में लागू हो सकता है। एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने में बहुत समय लगेगा। भारतीय संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित हो चुका है लेकिन अभी भी इसे लागू नहीं किया जा सका है। वन नेशन वन इलेक्शन 2029 तक लागू नहीं होगा, यह 2031 में लागू हो सकता है। वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे भी हैं और नुकसान भी है।
8 जम्मू में आयोजित रोडशो का नेतृत्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार और अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को भारतीय विविधता और एकता का उत्सव बताते हुए जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और वहां की जनता को प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
9 उत्तर पूर्व रेलवे मुख्यालय गोरखपुर सहित प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली 32 जोड़ी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों में अब कम से कम चार-चार जनरल कोच लगाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर सहित प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली 32 जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 75 कोच लगा दिया है। अब जनरल कोच बढ़ने से सहूलियत मिलनी शुरू हो गई है।
10 राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर वर्षगांठ द्वादशी के रूप में मनाई जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि हिंदू धर्म में सभी त्यौहार भारतीय परंपरा से हिंदी तिथि पर मनाई जाती है. पौष शुक्ल प्राण प्रतिष्ठा की यह तिथि 2025 में 11 जनवरी को पड़ रही है. जिस प्रकार से विवाह पंचमी, मौनी अमावस्या, शिवरात्रि अमावस्या, एकादशी जैसे पर्व होते हैं, इसी तरह यह उत्सव भी आयोजित किए जाएंगे. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहले पहले वार्षिक समारोह पर 3 दिन का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसे हम प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से करेंगे.