एमपी का फाइनल में मुंबई से होगा सामना
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सेमीफाइनल में एमपी ने दिल्ली पर सात विकेट से हराया
- रजत पाटीदार ने जीत में 66 रन का दिया अहम योगदान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बंगलूरू। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को सात विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को खेले गए मैच में रजत पाटीदार का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 29 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की मदद से 66* रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए थे।
जवाब में मध्य प्रदेश ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाए और सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब टीम 15 दिसंबर को मुंबई के खिलाफ इसी मैदान पर फाइनल मैच खेलेगी। मध्य प्रदेश ने 13 साल में पहली बार पूर्व चैंपियन दिल्ली को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा त्रिपुरेश, आवेश और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला। छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए दिल्ली को गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी।
तीसरे टेस्ट में बारिश से दूसरा सत्र भी धुला, जडेजा -आकाश को मिला मौका
ब्रिस्बेन। शनिवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से दूसरे सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया है। आज अभी तक सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका है। कवर्स से पिच को ढका गया है। गाबा में मैदान सुखाने की अच्छी व्यवस्था है, लेकिन उसके लिए बारिश का रुकना जरूरी है। फिलहाल वहां काफी बारिश हो रही है। उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। अश्विन और हर्षित की जगह जडेजा और आकाश दीप को मौका दिया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह हेजलवुड को मौका दिया गया है।