छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जिसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही SUV कार को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं, जिनकी पहचान द्रुपत प्रजापति (30), सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50), इमला बाई (55) और 7 साल का बच्चा जिग्नेश कुंभकार के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त SUV में कुल 13 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक गाड़ी ट्रक के सिरे से टकराई, जिसके परिणामस्वरूप 6 लोग मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसकी तलाश जारी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- यह हादसा उस समय हुआ जब ये लोग एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे और उनके साथ यह दुःखद घटना घटी।
- मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।