मेरठ में भाजपा नेता के घर आयकर टीम ने की छापेमारी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: मेरठ में मंगलवार (17 दिसंबर) की सुबह इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने मेरठ में बड़े उद्योगपति और भाजपा नेताओं के घर आयकर टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक टीम टीपीनगर थानाक्षेत्र में सुबह-सुबह मेरठ विश्वकर्मा बिल्डर्स के यहां पहुंची, इस दौरान टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां छापा मारा। एक साथ तीन जगह छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि कमल ठाकुर शहर के बड़े बिल्डर में शुमार हैं। आयकर विभाग की टीम ने कागजात और कंप्यूटर अपने कब्जे में लिए है, थाना टीपी नगर क्षेत्र के न्यू शंभू नगर में छापेमारी की गई है। टीम अभी कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार कमल ठाकुर ने न्यू शंभू नगर कॉलोनी और उत्तर प्रदेश का पहला प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट का निर्माण किया। अब इंडस्ट्रियल एस्टेट का विस्तार कार्य भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने मिलकर एक साथ बागपत रोड पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया बनाया। इसके अतिरिक्त शहर में इन तीनों के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ पेपर मिल कारोबारियों की साझेदारी की बात सामने आई है। सूत्रों का दावा है कि टीम को टैक्स चोरी की सूचना मिली थी, इसी शक के आधार पर आयकर विभाग ने तीनों लोगों के यहां पर एक साथ छापा मारा है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- आयकर की टीम ने मेरठ मॉल, न्यू शंभू नगर सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है।
- टीम में मेरठ के अधिकारियों के अलावा गाजियाबाद नोएडा के अधिकारी भी शामिल है।