05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अमित शाह के बयान को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी माफी मांगे. साथ ही उन्होंने कहा इस टिपण्णी की हम निंदा करते हैं. भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर जी के सिद्धांतो के खिलाफ है, भाजपा नहीं चाहती की देश संविधान से चले.
2 राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। आज गोरखपुर में प्रभात का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे। यहां पर वह भड़क गए। अपना जनेऊ दिखाते हुए कहा कि ‘यह देख लो, हम 24 कैरट ब्राह्मण हैं, झूठे नहीं हैं, महादेव के भक्त हैं’। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक प्रभात पांडेय के परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही न्याय दिलाने के लिए हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही।
3 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस बयान को लेकर अब बसपा मुखिया मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है.
4 उत्तर प्रदेश स्थित फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत संसद परिसर में धक्कामुक्की के दौरान घायल हो गए. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की है. और उनका हाल जाना।
5 लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। एनएसयूआई का कार्यकर्ता अक्षत सिंह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया।
6 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर ‘सुशासन सप्ताह’ के उद्घाटन पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का यह जन्मशताब्दी वर्ष और इस अवसर पर आज से प्रदेशभर में ‘सुशासन सप्ताह’ शुभारंम हो रहा है…उनकी पैतृक जन्मभूमि यूपी है और उन्होंने कर्मभूमि के लिए भी उत्तर प्रदेश को चुना…उन्होनें देश के विदेश मंत्री और देश के पीएम के रूप में भी एक सक्षम नेतृत्व प्रदान किया।
7 उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र में बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सत्र को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. जिसपर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये सरकार सवालों का जवाब देना नहीं चाहती है इसलिए इस तरह की खराब भाषा बोली गई ताकि सदन स्थगित हो जाए.
8 आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्र शेखर आजाद ने हाल ही में बीजेपी सांसदों के घायल होने की घटना पर कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. आज़ाद ने स्पष्ट किया कि वह घटना की बारीकियों पर टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन घटनाओं के अचानक मोड़ पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा “घटना मेरी मौजूदगी में नहीं हुई. मैं तब परिसर में नहीं था. इसलिए, मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, मुझे लगता है सभी सांसद जिम्मेदार हैं।
9 कानपुर आईआईटी छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में छात्रा ने एसीपी मो. मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद ही एसीपी को उनके पद से हटाकर लखनऊ हेड क्वार्टर में अटैच कर दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान एसीपी मोहसिन की गिरफ्तारी पर रोक लगाई।
10 सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल पहले उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं अब उनके घर की बिजली का कनेक्शन भी काटा जा रहा है. उन पर बिजली मीटर के साथ अनियमितताएं करने का आरोप है. सपा सांसद के घर तीन मीटर लगे थे जिनमें से दो के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आई हैं.