12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 बाराबंकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। दरअसल उन्होंने भाजपा सरकार को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ बता दिया है. विधायक सुरेश यादव यह बयान उस समय आया जब वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित गन्ना संस्थान परिसर में आयोजित भाजपा विरोध प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
2 रामनगरी अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि में पिछले 34 सालों से मुख्य पुजारी का जिम्मा संभाल रहे आचार्य सत्येंद्र दास को आजीवन ट्रस्ट वेतन देता रहेगा। हालांकि सत्येंद्र दास की बढ़ती उम्र व खराब स्वास्थ्य के चलते राममंदिर ट्रस्ट ने उनसे कार्य से मुक्ति का निवेदन भी किया है। मुख्य पुजारी पहले की तरह जब भी चाहेंगे, उनके राममंदिर में आने-जाने व पूजा-अर्चना करने पर कोई रोक नहीं रहेगी।
3 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतें सुनते और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश देते दिखे। सीएम योगी बच्चे को चॉकलेट खिलाते भी दिखे. यहाँ सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा भी दिया।
4 ज्ञानवापी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वे के एक साल तीन दिन बाद भी उससे संबंधित रिपोर्ट पर अदालत में बहस नहीं शुरू हो सकी है। 839 पेज की रिपोर्ट जस की तस है। इस बीच अब हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल कर मांग की है कि ज्ञानवापी से संबंधित वर्ष 1991 से लेकर वर्ष 2023 तक के 15 वादों की एक साथ सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो।
5 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की पैंट उतर जाएगी, कांग्रेस और सेवादल की टोपी ही नजर आएगी। उन्होंने यह बात कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में कही। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि सेवा दल के बंद कार्यक्रमों को फिर से शुरू किया गया है। चित्रकूट शिविर में शामिल होने के लिए गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर व बलिया समेत प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता आए।
6 सुलतानपुर जिले की विशेष MP/MLA अदालत ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर आरोप तय करने के लिए उन्हें तलब किया. अभियोजन पक्ष ने बताया कि सांसद/विधायक अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने पूर्व मंत्री पर आरोप तय करने के लिए उन्हें तलब किया है.
7 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सैनिक सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं जबकि उनके परिवार के सदस्य घर पर रहकर जिम्मेदारियों को निभाते हैं। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी दिन राष्ट्रीय सैनिक संस्था का 17वां स्थापना दिवस भी मनाया गया।
8 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा केंद्रों पर कड़ी तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से ठीक 45 मिनट पहले यानी 845 पर परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए। इस बार परीक्षा में 5.76 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। परीक्षा का प्रथम सत्र सुबह 930 -1130 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 230-430 बजे तक होगा।
9 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में अयोध्या जिले में 12 जनवरी से तीन चरणों में महाकुंभ के झूसी और बेला कछार मेला ग्राउंड के लिए 210 बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। महाकुंभ के लिए संचालित होने वाली बसों पर चालक परिचालक का नाम व मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को अपनी बस की तलाश में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
10 अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरणकांड में तीन आरोपितों – लवीपाल अंकित पहाड़ी और शिवम – पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। तीनों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस उत्तराखंड दिल्ली समेत कई जगह दबिश दे रही है लेकिन अभी तक आरोपितों का पता नहीं चल पाया है।