लखनऊ में बैंक चोरी के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के चिनहट इलाके से इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर में सेंधमारी करने वाले आरोपी से सोमवार (23 दिसंबर) की सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविन्द के रूप में हुई है, जो कि बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। इसके साथ ही उसके दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घटना से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
दो अन्य बदमाशों को भी किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मटियारी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में डकैती डाली। बदमाशों ने शनिवार गैस कटर से स्ट्रांग रूम की दीवार काट दी, इसके बाद करीब 42 लॉकर को तोड़कर उसमें रखे करोड़ों के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बदमाश सुबह 4 बजे तक बैंक में ही रहे और किसी को भनक नहीं लगी। रविवार को जब लोगों ने बैंक के पीछे की दीवार टूटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों को बुलाया। इसके बाद खुलासा हुआ कि चोरों ने 42 लॉकर्स पर हाथ साफ कर दिया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
- ऐसे में पुलिस को शक है कि इस डकैती में और भी लोग शामिल हैं।
- पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गैंग में 8 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।