12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वोटरों को साधने के लिए तरह तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है। बता दें कि इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में हमने दो योजनाओं की घोषणा की थी। एक महिला सम्मान योजना थी। महिलाओं की सुविधा के लिए हमने घोषणा की थी कि हम उनके बैंक खातों में 2100 रुपये जमा करेंगे।

2 हरियाणा सरकार ने ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पांच लाख ग्रामीण परिवारों को प्लॉट देने का ऐलान किया है। जमीन की कमी से निपटने के लिए सरकार ने चार से पांच गांवों के क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है। पहले चरण में दो लाख गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 2950 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

3 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का यह पहला चरण 5 दिनों का है जो आज से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलेगा. यात्रा के पहले दिन वे पश्चिम चंपारण के बेतिया जाएंगे।

4 कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’. कौन आपकी पार्टी और सरकार पर विश्वास करेगा? भाजपा की सरकार में बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है, उनके घर गिराए जा रहे है और उन्हें परेशान किया जा रहा है.

5 हिमाचल प्रदेश सरकार ने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी पहल की हैं। महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना के तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय और आवासीय सुविधा से वंचित लोग पात्र होंगे। मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता में वृद्धि की गई है। इससे आश्रितों को राहत मिली है।

6 पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत से जो सम्मान मिला, वह पूरे देश के लिए सम्मान और गर्व की बात है।” साथ ही इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर कहा, “42,000 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात से यूपी के 9 जिलों और मध्य प्रदेश के 8 जिलों में सिंचाई सुविधाएं बढ़ेंगी।”

7 बीजेपी के लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आप ने 10 साल में दिल्ली की जनता को नहीं समझा. उन्होंने कहा, ”दिल्ली सरकार 10 साल में भी दिल्ली की जनता को नहीं समझ पाई है. जब चुनाव का समय आता है तो आप लोगों से कहते हैं कि आओ हमें सब कुछ बताओ। आप राजिंदर नगर के सीवर भी साफ नहीं कर पाए. जिस शहर को राजधानी होने पर गर्व होना चाहिए, वह शहर अब पानी, बिजली, प्रदूषण के कारण प्रश्नचिह्न बन गया है।’

8 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर उनकी ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ योजनाओं को लेकर हमला बोला और दावा किया कि ये वादे चुनाव से पहले जनता को भ्रमित करने के लिए किए गए हैं। उन्होंने कहा कि “वे 10 साल तक सत्ता में रहे लेकिन दिल्ली को प्रदूषण मुक्त नहीं बना सके। वे 2025 तक यमुना को साफ नहीं कर सके। वे अच्छे अस्पतालों और स्कूलों की बात करते थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके। अब वे नये-नये वादे कर रहे हैं.

9 महाराष्ट्र में सियासी हलचल इन दिनों जारी है। इसी बीच अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सागर बंगले पर पहुंचे. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के चलते छगन भुजबल नाराज चल रहे थे. अब सीएम फडणवीस से उनकी मुलाकात से सवाल उठ रहा है कि क्या एनसीपी नेता बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं? इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

10 हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश का विकास हो क्योंकि वे ज्यादातर समय सत्ता में रहे हैं. जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है, वह देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने हमला बोलते हुए आगे कहा कि हर बात का विरोध करना कांग्रेस के डीएनए में है.

Related Articles

Back to top button