अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें फिर बढ़ीं, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

मुरादाबाद। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ स्पेशल एमपी-एमएलएल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अभद्र टिप्पणी मामले में सोमवार को जयाप्रदा को कोर्ट के समक्ष पेश होना था, मगर वह नहीं पहुंची जिसके बाद कोर्ट ने उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। मामले में अब नौ जनवरी को अगली सुनवाई की तारीख तय की गई है।
विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में आजम खान के लिए हुए सम्मान समारोह में सपा नेताओं ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्प्णी की थी। मामले में आजम खान, तत्कालीन सांसद डॉ. एसटी हसन समेत छह सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है।
पूर्व सांसद जयाप्रदा को सोमवार को कोर्ट में पेश होना था। मगर, वह नहीं पहुंची। इसी के बाद कोर्ट ने जयाप्रदा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार अभिनेत्री के खिलाफ कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है। 30 सितंबर 2024 को भी वह कोर्ट नहीं पहुंचीं थीं, जिसके बाद यह वारंट जारी हुआ है।

Related Articles

Back to top button