05 बेज तक की बड़ी खबरें
1 गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सियासत जारी है. इसे लेकर विपक्ष के नेता लगातार हमला बोल रहे हैं,वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने कई जिलों में प्रदर्शन किया और गृह मंत्री से माफी की मांग की. बसपा के प्रदर्शन और विपक्ष के बयानों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में बचाव के लिए सामने आए. उन्होंने कहा कि आज़ादी के दौरान और स्वतंत्र भारत में अंबेडकर जी का बहुत योगदान था.
2 देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 जयंती 25 दिसंबर को है. इसे खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने में तरह-तरह के आयोजन किए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खासतौर से ‘अटल युवा महाकुंभ’ का शुभारंभ किया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत से लोग अच्छे से परिचित हैं। उनके व्यक्तित्व में एक अद्भुत सरलता हमें देखने को मिलती थी. उनका स्वभाव विनोदी था।
3 खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू ने अमेरिका से एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों को निर्दोष बताते हुए इसका बदला प्रयागराज में महाकुंभ में लेने की बात कही है। पन्नू ने कहा कि 14, 29 जनवरी और 3 फरवरी को महाकुंभ में इसका बदला लिया जाएगा।
4 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर दिया गया बयान इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इसे लेकर विपक्ष उन्हें घेर रही है। इसी बीच प्रयागराज में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर गृह मंत्री से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि गृहमंत्री देश की जनता से माफी मांगे या फिर इस्तीफा दें. इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
5 अग्निवीर भर्ती के विरोध में 2022 में हुई हिंसा के मामले में मेरठ कमेटी ने अपना फैसला सुनाया है। कमेटी ने हिंसा करने वाले 69 लोगों से लगभग 12 लाख रुपये की वसूली करने का आदेश दिया है। यह वसूली सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए की जाएगी। राजस्व की वसूली के आदेश जिलाधिकारी अलीगढ़ को दिए गए हैं।
6 भाजपा नेता अपर्णा यादव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को बांटा है और इस पार्टी ने कभी झूठ और छल के अलावा देश का भला नहीं चाहा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कुछ भी गलत नहीं कहा है। कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम करती है।
7 यूपी के फिरोजाबाद मोहल्ला गंज में एक जूट की दुकान और कपड़े के गोदाम में आग लग गई है। आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात नीचे बनी जूट की दुकान में अचानक तेजी से धुआं और लपटे उठने लगी, दुकान के अंदर से लपटों को बाहर आते देख लोगों ने समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी.
8 अलीगढ़ जिला कारागार में 22 बंदी एचआईवी पॉजिटिव हैं। इनमें छह बंदी हाथरस के रहने वाले हैं। चिकित्सकों द्वारा इनका नियमित परीक्षण किया जा रहा है। निरंतर दवाएं भी दी जाती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में जेल में 16 बंदी एचआईवी पॉजिटिव थे लेकिन अब कुल संख्या में छह मरीजों का इजाफा हो गया है।
9 केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उप मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मौर्य ने कहा, ‘‘भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया.
10 मथुरा के परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। जिले में संचालित 1536 परिषदीय स्कूल और 10 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पहले दिन कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने समस्त विषयों की मौखिक परीक्षा दी। कक्षा छह, सात व आठ का पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृह शिल्प विषयों का पेपर हुआ।