06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आप की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर इस समय दिल्ली का सियासी पारा हाई है। इन सबके बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि-“ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।”

2 रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर झारखंड भाजपा में सुगबुगाहट तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दो दिन के बाद झारखंड लौटेंगे फिलहाल वे पुरी में हैं। रघुवर दास भगवान जगन्नाथ का दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

3 दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर बड़ा आरोप लगाया. दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “…बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं, लोगों के वोटर कार्ड की जांच करके उन्हें पैसे बांट रही है। आज प्रवेश वर्मा को उनके आधिकारिक आवास पर पैसे बांटते हुए पकड़ा गया जो उन्हें एक सांसद के रूप में मिला था।” नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की अलग-अलग झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाया गया और उन्हें एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए।

4 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में 2025 में नीतीश कुमार को ही सीएम बनाने के सवाल पर बीजेपी का चौंकाने वाला बयान आया है। बीजेपी विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा. यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है. विधायक दल का नेता चुनने का काम चुनाव के बाद होगा. पहले ही सीएम तय नहीं होता है, जो विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वह सीएम के तौर पर शपथ लेगा. नीतीश के नेतृत्व में लड़ना है यह तय है. RJD अपनी चिंता करे.

5 आज देश श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी मना रहा है. इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी अपने संबोधन में सुशासन का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश कैसे सुशासन की ओर बढ़ रहा है.

6 वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के तरफ से सभी अखबारों में छपी नोटिस जिसमें आम आदमी पार्टी के द्वारा इक्कीस सौ रूपये की रजिस्ट्रेशन को फर्जी बताने पर तंज कसते हुए आप की लीडर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा जानबुझ कर भम्र फैला रही है। उन्होंने कहा कि जानबुझ कर अधिकारियों पर दबाव डालकर उन्होंने ये झुठा नोटिस भी छपवाया है।

7 केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे. इस मौके पर पिछले कुछ सालों में बुंदेलखंड में आए बदलावों को लेकर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार जताया है. और इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के ही नहीं दुनिया के लिए बहुत बड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में लिखा जायेगा।

8 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ की खातिर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के नाम के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस ने दुनियाभर के लोगों को भारतरत्न दिया। मगर बाबा साहेब को क्यों नहीं दिया? आगे कहा कि आपातकाल लगाने वाली पार्टी आज संविधान के नाम पर जुलूस निकाल रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

9 आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि “ये केजरीवाल की गारंटी है कि चुनाव जीतने के बाद 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क इलाज मिलेगा। 2100 रुपए हर महिला को उनके खाते में दिए जाएंगे… इसमें गलत क्या है?… भाजपा ने दबाव बनाकर जिन अधिकारियों से ये नोटिस निकलवाया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी… हम अपनी योजना जारी रखेंगे।”

10 सुशासन दिवस पर, सीएम भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात में शासन और सार्वजनिक सेवाओं को बढ़ाने के लिए कई प्रमुख पहल शुरू कीं। मारी योजना, डिजिटल प्लेटफॉर्म 680 से अधिक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। शिकायतों के समाधान के लिए एक नई प्रणाली, स्वागत 2.0 और मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है जो नागरिकों को स्थिति को ट्रैक करने में मदद करता है। इन पहलों का उद्देश्य राज्य भर में शासन, पहुंच और तकनीकी विकास में सुधार करना है।

 

Related Articles

Back to top button