02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर निशाना साधा और कहा कि जितनी बार मुख्यमंत्री यहां आएंगे, उतने हजार वोट भाजपा के कम होंगे.
2 यूपी में बीते दिनों से सम्भल मस्जिद को लेकर चल रहे बवाल के बीच एक और मस्जिद को लेकर बवाल मच गया है। बता दें कि अब अलीगढ़ की जामा मस्जिद को हिंदू किला बता कर याचिका. दायर की गई है. याचिका में दावा किया गया है कि इमारत के पास बने स्तंभ पर ओम के निशान हैं।
3 प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात विभाग अभियान चलाएगा। जिसके साथ सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों का 11 से 31 जनवरी तक चालान होगा। सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए यातायात निदेशालय ने सख्ती की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, शराब पीकर, तेज गति, विपरीत दिशा में वाहन चलाने, नो पार्किंग और नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई पूरे जनवरी माह में होगी।
4 कन्नौज में अखिलेश यादव के करीबी नेता कैश खान के अवैध रूप से बने मैरिज हॉल को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। नगर पालिका की सड़क पर कब्जा कर बनाए गए इस मैरिज हॉल की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। कैश खान पर मंदिर की जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप है।
5 उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बहेड़ी थाने के दारोगा दीपचंद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दारोगा ने एक आरोपित पक्ष से गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।
6 बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रखने और नौ से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। जिन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की व्यवस्था नहीं है वहां सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक स्कूल संचालन किया जाएगा।
7 संभल में सपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अखिलेश ने सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संभल में प्रशासन की गोली से लोग मारे गए हैं. बीजेपी, दरारवादी पार्टी है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमलोग चाहते थे सब से पहले संभल सपा का डेलिगेशन जाए सरकार ने पाबंदी लगा दी ,संभल नहीं जाने दिया. दूसरी बार संभल जाने दिया गया सरकार क्या छुपाना चाहती थी।
8 संभल में बीते साल 2024 नवंबर में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी रिपोर्ट पार्टी चीफ अखिलेश यादव को सौंप दी है. यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अखिलेश को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा वालों ने दंगा जानबूझकर करवाया. भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर सर्वे की टीम गई. भाजपा अपनी रोटी सेंक रही है. साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया गया.
9 उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ का 57 वां राज्य स्तरीय सम्मेलन आज से आगरा के मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में हो रहा है. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा में आज तीन घंटे रुकेंगे. इसके बाद आगरा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
10 अलीगढ़ जिले के 3039 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 453 पदों के लिए कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। इन रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। डीपीओ ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य छह वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के टीकाकरण का प्रबंध करना है। इसके अलावा बच्चों के लिए पूरक पोषण के वितरण के साथ-साथ गर्भवती और धात्री महिलाओं तक पोषक सामग्री पहुंचाना हैं।