BCCI की SGM में जय शाह को किया जाएगा सम्मानित
4PM न्यूज नेटवर्क: ICC के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एसजीएम बैठक में ICC के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह को सम्मानित किया जाएगा। BCCI के पूर्व सचिव शाह पिछले साल अगस्त में निर्विरोध चुने जाने के बाद सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने। आपको बता दें कि एसजीएम में बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा। जय शाह ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए बातचीत की है। जनवरी 2021 से वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे। उन्होंने एक दिसंबर को पदभार संभाला। शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया जिन्होंने तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया।
BCCI के सूत्रों के मुताबिक जय शाह, जो पहले बीसीसीआई सचिव थे और जिन्होंने 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था, को बोर्ड की एसजीएम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि शाह हालांकि बैठक में नहीं बैठेंगे, जहां नए बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष का औपचारिक रूप से चुनाव होगा।
आशीष शेलार के महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के बाद कोषाध्यक्ष का पद खाली हुआ है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव होंगे। इसके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनेंगे। दोनों के खिलाफ मंगलवार को दिए गए डेडलाइन तक कोई भी प्रत्याशी नहीं उतरा, इसलिए दोनों निर्विरोध यह पद संभालेंगे। जानकारी के अनुसार BCCI की एजीएम में 12 जनवरी को इनके नाम की आधिकारिक घोषणा होगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सैकिया, जिन्होंने असम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और राज्य के महाधिवक्ता भी हैं।
- शाह के ICC अध्यक्ष बनने के बाद से बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं।