12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आज उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी शहर में रोड शो करेंगे। इसके लिए पुलिस ने दोपहर 12:30 बजे से रोड शो के समापन तक डायवर्जन प्लान जारी किया है। सीएम दोपहर में एफटीआई स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से टीपीनगर, फायर स्टेशन तिराहा, मेडिकल कॉलेज गेट, धान मिल तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, जेल रोड होते हुए नवाबी रोड पहुचेंगे। यहां से रोड शो शुरू होगा। इस दौरान यह मार्ग जीरो जोन रहेगा।

2 केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने बुधवार को जहानाबाद में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को एनडीए से आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीट मिलनी चाहिए, जबकि उनके कार्यकर्ताओं ने 40 सीटों का दावा कर रखा है. मांझी ने आगे कहा कि पटना के गांधी मैदान में जल्द ही कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. जिसमें कार्यकर्ताओं का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा.

3 हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर दुष्कर्म के आरोपों ने उनकी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आरोपों के चलते बडौली की दोबारा अध्यक्ष बनने की राह में अड़चनें आ गई हैं। भाजपा के अन्य नेता भी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सक्रिय हो गए हैं। इस मामले ने हरियाणा से लेकर दिल्ली तक भाजपा के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

4 सैफ अली खान पर हमले को लेकर शरद पवार ने CM देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एनसीपीएसपी गुट के प्रमुख शरद पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई की कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है? इसी क्षेत्र में एक की हत्या कर दी गई और अब दूसरे पर हमला हुआ, यह चिंताजनक है. मुख्यमंत्री को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि जनता अब उनके साथ है.

5 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया कि 2025 में भाजपा वाले क्या करेंगे। मुकेश सहनी ने लालू यादव का भी नाम लिया और कोसी के विकास को लेकर भी लोगों के सामने अपना पक्ष रखा। मुकेश सहनी के बयान से सियासत तेज हो सकती है।

6 हरियाणा के परिवहन विभाग से पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। आरटीए कार्यालयों में लगे सभी कांस्टेबल हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों को परिवहन विभाग से वापस उनके मूल काडर पुलिस में भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। परिवहन मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बाद परिवहन विभाग से पहले ही कई आइपीएस और एचपीएस अधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं।

7 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद स्वीकार कर लिया है कि उनकी लड़ाई भारत की सिस्टम के खिलाफ है, भारत की सरकार के खिलाफ और भारत के खिलाफ है तो वैसे व्यक्ति के समझ पर मुझे कुछ व्यक्त करने की जरूरत नहीं है। देश की जनता सब कुछ समझती है।

8 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वो एक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं मतलब भारत के खिलाफ तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और भी दुनिया के कई देश हैं जो हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं। तो अगर राहुल गांधी की लड़ाई स्टेट के खिलाफ है तो मुझे नहीं लगता औरों में और इनमें कोई अंतर है। ये देश के लोग इनको जवाब देंगे।

9 झारखंड की खुदरा शराब दुकानों में शराब के स्टाक की ऑडिट शुरू हो गई है। यह आडिट 15 जनवरी से शुरू हुई और 20 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे संबंधित रिपोर्ट 21 जनवरी तक जेएसबीसीएल मुख्यालय को उपलब्ध करानी है। यह आडिट विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की जा रही है। जांच के बाद शिकंजा कसा जा सकता है।

10 बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर कहा लिखा है कि खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।

Related Articles

Back to top button