बजट सत्र में मोदी सरकार को फिर घेरेगा विपक्ष

31 जनवरी से संसद के बजट सत्र का होगा शुभारंभ

  • राष्ट्रपति के संबोधन से होगी बजट सत्र की शुरूआत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो भागों में होगा। इसबार फिर सदन में हंगामा होने का आसार है। जहां इस सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आठवीं बार बजट पेश करेंगी। वहीं विपक्ष जनता से जुड़े कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी प्रोविजनल कैलेंडर के अनुसार, सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी।
इसके बाद उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2025 के लिए संसद के दोनों सदनों की बैठक 31 जनवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक बुलाने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि राष्टï्रपति मुर्मू 31 जनवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा चैंबर में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। रिजिजू ने लिखा, केंद्रीय बजट 2025-26 आगामी 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा। दोनों सदनों की कार्यवाही 13 फरवरी को एक लंबे अंतराल के लिए स्थगित की जाएगी। संसद की कार्यवाही 10 मार्च को दोबारा शुरू होगी जिसमें विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और बजट पारित कराया जाएगा। बजट सत्र के पहले भाग में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक नौ बैठकें होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे, जबकि वित्त मंत्री सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 4 अप्रैल को समाप्त होगा।

मोरारजी देसाई से आगे निकलीं सीतारमण

केंद्र में नई सरकार के गठन के कुछ सप्ताह बाद पिछले साल जुलाई में वित्त मंत्री सीतारमण ने अपना सातवां बजट पेश किया था और इस प्रकार लगातार छह बजट पेश करने का स्वर्गीय मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ा था। वित्त मंत्री सीतारमण ने इससे पहले 2014 से 2017 के बीच पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री के रूप में काम किया था। वह मई से नवंबर 2014 तक वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री रहीं और फिर मई 2014 से सितंबर 2017 तक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहीं। बाद में, उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ पदों पर पदोन्नत किया गया। सीतारमण 2019 के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली पहली कैबिनेट में रक्षा मंत्री थीं। उन्हें 2019 में मोदी 2.0 कैबिनेट में वित्त मंत्रालय का प्रभार मिला और तब से वह वित्त मंत्री हैं।

रील नहीं रियल इमरजेंसी देखें फडणवीस : शिवसेना यूबीटी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुंबई में घरों में घुस कर हाई—प्रोफाइल लोगों को मारा जा रहा है और सूबे के सीएम फडणवीस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी देखने में व्यस्त है। यह सनसनीखेज आरोप उद्धव बालासाहेब ठाकरे वाली शिवसेना ने मुख्यमंत्री फडणवीस पर लगाया है। पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा है कि महाराष्ट्र के इमरजेंसी जैसे हालत सीएम को नहीं दिख रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का सैफ अली खान प्रकरण को लेकर रवैया बहुत खराब है। दुबे ने कहा कि सैफ अली खान को जान से मारने की कोशिश को करीब 40 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक अभियुक्त का पता नहीं चला है।
वहीं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मूवी देखने का समय है, जिसका नाम इमरजेंसी और एक्ट्रेस कंगना रनौत है। लेकिन राज्य में इमरजेंसी जैसे जो हालात हो रहे हैं, वो दिखाई नहीं दे रहे। हमें इमरजेंसी जैसे हालात को देखना है, इमरजेंसी मूवी देखकर क्या लाभ होने वाला है? उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कह रहे हैं कि हमने अभियुक्त को पकड़ लिया है, लेकिन कुछ घंटों बाद पुलिस महकमे के लॉ एंड ऑर्डर के ज्वाइंट सीपी, चौधरी कह रहे हैं कि अभी तक अभियुक्त नहीं पकड़ में आया है।
ये क्या चल रहा है।

सिद्धारमैया से जुड़े मामले में 300 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त

  • मुडा मामले में ईडी का बड़ा एक्शन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। ईडी की जांच लोकायुक्त पुलिस मैसूरु की ओर से दर्ज एक एफआईआर के आधार पर शुरू हुई। ये एफआईआर भारतीय दंड संहिता 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। आरोप है कि सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपनी पत्नी बीएम पार्वती के नाम पर मुआवजे के रूप में 14 प्लॉट हासिल किए।
ये मुआवजा तीन एकड़ 16 गुंटा भूमि के बदले दिया गया था जिसे मुडा ने मात्र 3,24,700 रुपये में अधिग्रहित किया था। इन 14 प्लॉट्स की वर्तमान कीमत लगभग 56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में ये भी पता चला कि पार्वती को इसके अलावा कई बाकी प्लॉट्स भी मुआवजे के रूप में दिए गए।
इन व्यवसायियों ने इन प्लॉट्स को भारी फायदे में बेचकर नकदी इक_ी की और इसे वैध स्रोतों से पैदा आय के रूप में दिखाया। ईडी ने कहा कि कई प्लॉट प्रभावशाली व्यक्तियों और व्यवसायियों के बेनामी नामों पर आवंटित किए गए। प्रवर्तन निदेशालय ने ये भी संकेत दिया है कि इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल जब्त की गई संपत्तियों और अवैध धनराशियों के स्रोत की जांच की जा रही है। एजेंसी का कहना है कि सभी दोषियों को कानून के दायरे में लाकर इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।

बीजेपी के संकल्प पत्र को आप ने बताया फर्जी

  • सोमनाथ भारती बोले- आम आदमी पार्टी के वादे तक चुराती है बीजेपी
  • बीजेपी ने झुग्गी तोडऩे का किया काम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने फर्जी बताया है। सोमनाथ भारती ने कहा है कि मुझे बीजेपी के संकल्प पत्र को देखकर बड़ा आश्चर्य लगा कि भाजपा के पास न तो विजन है और न ही मूल विचार है। इनको बस एक चीज आती है, पहले कॉपी करो और फिर आम आदमी पार्टी के सीएम को गालियां दो। इसके बाद उनकी स्कीम को ही कॉपी कर लो।
सोमनाथ ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा, पिछली बार उन्होंने अपने वादों को जुमला कह दिया था। इनमें शर्म तो है ही नहीं, चुनाव के बाद बोल देंगे कि यह जुमला था। महाराष्ट्र में इन्होंने वादे किए, लेकिन उसे पूरा भी नहीं किया। क्या मालूम ऐसा दिल्ली में भी हो। जब दिख रहा है कि हमारा कुछ नहीं होगा तो वह कुछ भी कह सकते हैं। भाजपा ने दिल्ली में झुग्गी तोडऩे का काम किया। सोमनाथ भारती के मुताबिक केजरीवाल की वजह से दिल्ली में स्कूल वल्र्ड क्लास हुए, लेकिन अगर भाजपा होती तो शायद स्कूलों की हालत खराब हो जाती है। ऐसा ही कुछ मोहल्ला क्लिनीक के साथ भी होता। हालांकि, हर बार भाजपा वादा करती थी कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने संकल्प पत्र में यह वादा नहीं किया। इसका मतलब वह भी जान रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल को जीत मिलेगी और यहां की जनता आप को वोट देगी। अगर इनको पता होता कि वह जीत रहे हैं तो वह दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की बात बोल चुके होते।

गरीब को बनाएंगे अमीर

आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों को गरीबी से बाहर निकालकर अमीरी की ओर ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि उन्हें शिक्षा मिले और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। साथ ही फ्री बिजली-पानी देना चाहते हैं। पीएम मोदी एक नकली प्रधानमंत्री हैं।भाजपा द्वारा महिलाओं को 2,500 रुपये देने के ऐलान पर सोमनाथ भारती ने कहा, जब आप ने ऐलान किया था कि महिलाओं को 2,100 रुपये दिए जाएंगे तो उन्हें बुरा लगा था और कहा था कि यह तो फ्री की रेवड़ी है। भाजपा अपने विचारों से दिवालिया है, इनके पास अपना कुछ भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button