संघ व भाजपा से लडऩा है तो दिमाग से लड़ना होगा: दिग्विजय
- मध्य प्रदेश एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के राजीव गांधी सभागार में आयोजित की गई। पूर्व सीएम और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पूछा कि आप में से कांग्रेस का इतिहास किस-किस ने पढ़ा है। आपको कांग्रेस का इतिहास पढऩा चाहिए। अगर आपको आरएसएस-बीजेपी से लडऩा है तो दिमाग से लडऩा होगा, सिर्फ जिंदाबाद करने से नहीं लड़ पाओगे, जिंदाबाद करने से भाजपा को नहीं हरा पाओगे।
दिग्विजय सिंह, एनएसयूआई प्रभारी मृणाल पंत पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व मप्र प्रभारी रितु बराला प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे एनएसयूआई के सह प्रभारी महेश सामोता उपस्थित रहें बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की गई । वहीं कैंपस चलो अभियान में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने आपको सांस्कृतिक बॉडी कहता है।
आरएसएस नॉन रजिस्टर्ड संगठन
आरएसएस नॉन रजिस्टर्ड संगठन है। आरएसएस की मेंबरशिप नहीं है और न ही उसका खाता है। लेकिन वह फिर भी खुद को देश का सबसे बड़ा संगठन मानता है और मोहन भागवत उसके प्रमुख हैं। एक बात तो ये है कि संघ में महिलाओं को सदस्यता नहीं दी जाती और दूसरी बात ये है कि संघ भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान के प्रियंबल को नहीं मानते। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रियंबल पढ़ कर सुनाया। आपको यह आपके फोन में रखना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह कब ले रहे संन्यास : जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा मामले में सियासत जारी है। अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि सौरभ-समर्थक कब संन्यास ले रहे हैं ? दरअसल, एक दिन पहले हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा था कि ‘अगर ऐसा कोई पत्र या नोटशीट बता दें जिसमें मैंने कोई अनुशंसा की हो तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा’। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोटशीट का पेज शेयर किया है जिसमें भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर से सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति देने की बात लिखी हुई है। इस पत्र को साझा करते हुए कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह से सवाल किया है कि वो राजनीति छोडऩे की अपनी बात पर कब अमल करेंगे। दरअसल, गुरुवार को मध्य प्रदेश में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति भूपेंद्र सिंह की सिफारिश पर हुई थी और उनके परिवहन मंत्री रहते हुए ही सौरभ शर्मा ने तरक्की की थी। इन आरोपों के जवाब में भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ता करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी उनके विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर तैनात नहीं थे।
इसी के साथ पूर्व मंत्री ने चुनौती दी थी कि यदि कांग्रेस इस बात का कोई प्रमाण पेश कर पाती है कि उन्होंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति को लेकर कोई सिफारिश की है तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। साथ ही, उन्होंने मानहानि का केस दायर करने की भी बात कही थी।