UP Board के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट स्थगित, जानिए नया शेड्यूल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर नया अपडेट सामने आया है। यूपी बोर्ड कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स स्थगित कर दिए गए हैं। UP बोर्ड ने 22 जनवरी से 30 जनवरी तक जेईई मेंस की होने वाली परीक्षा को देखते हुए अपनी इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बदल दी है।  अब ये एग्जाम 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड कक्षा 12 प्रैक्टिकल एग्जाम की नई तारीख बोर्ड ने अपने ऑफिशियल साइट पर अपडेट कर दी है। पहले ये परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी और फिर 1 से 8 फरवरी के बीच होना थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं अगले महीने की 16 तारीख पर शिफ्ट हो गई है।

अब बोर्ड इन परीक्षाओं को 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित कराएगा। नए टाइम टेबल के मुताबिक पहले चरण की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी और दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इसकी समय सारिणी यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने  जारी कर दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर और गोरखपुर में प्रेक्टिकल एग्जाम होंगी। जबकि दूसरा चरण आगरा, सहारनपुर, झांसी, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, चित्रकूट, बरेली, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग जोरो शोरों से तैयारी में लगा हुआ है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यूपी बोर्ड ने इन प्रायोगिक परीक्षाओं में कई सारे बदलाव किए हैं।
  • अब परीक्षा के दौरान परीक्षा लेने वाले परीक्षकों यानी की एग्जामिनर को उसी केंद्र पर जहां परीक्षाएं चल रही होंगी
  • इसके लिए बोर्ड ने एक खास ऐप भी तैयार किया है, जो सिर्फ बोर्ड परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा

 

https://www.youtube.com/watch?v=gC15Bg9pDBM

Related Articles

Back to top button