अपराधियों को जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने नहीं देगी योगी सरकार : पाठक

कानून मंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गुंडे-बदमाशों और लुटेरों को बढ़ावा देने वाला गिरोह है। उन्होंने कहा अखिलेश यादव को अपनी पार्टी की पुरानी परिपाटी के मुताबिक अपराधी व माफिया ही पसंद हैं। वास्तव में समाजवादी पार्टी का नाम माफियावादी पार्टी हो जाना चाहिए।

पाठक पूर्वांचल के माफिया, गोरखपुर के गोरखनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारीके कुनबे (विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी व विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय) के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरिशंकर तिवारी और उनके कुनबे के इतिहास और कारनामों से जनता भली-भांति वाकिफ है। पूर्वांचल में इस परिवार के आवास को जिस हाता के नाम से जाना जाता है, उसे लोग अपराध की नर्सरी भी समझते रहे हैं।

पाठक ने कहा अपने कारनामों को छिपाने के लिए ये माफिया चाहे किसी भी दल में जाकर पनाह मांगें, केंद्र व यूपी सरकार किसी भी अपराधी को जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने नहीं देगी। अखिलेश द्वारा हर बात में श्रेय लेने की आदत पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि पार्टी का नाम ही नहीं, अखिलेश को भी अपना नाम बदल कर श्रेय यादव रख लेना चाहिए।

हम भी छांटेंगे हिंदुस्तान में किसको रहना है : नरेश अग्रवाल

हरदोई। विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ विवादित बयानों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का है, जिन्होंने अल्पसंख्यकों को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल सदर विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने कहा हम लोग छांटेंगे कि हिंदुस्तान में किसको रहना है और किसे नहीं। याद रखना यह काम पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं।

अयोध्या और काशी के बाद मथुरा भी हमारे एजेंडे में है। पूर्व सांसद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा अंग्रेजों ने गोरखा, राजपूत, जाट रेजीमेंट बनाई। मुसलमान रेजीमेंट क्यों नहीं बनाई। उस समय तो हिंदुस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक साथ थे। इस पर कभी विचार किया? उन्होंने कहा अगर हिंदुस्तान में हमारे देवी देवता न स्थापित हो सके तो क्या पाकिस्तान में होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button