टीम इंडिया को लेकर अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के बीच भारतीय चयनकर्ताओं को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इस सीरीज के दौरान एक स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका नहीं मिला। आपको बता दें कि यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल है। वहीं दूसरी तरफ T20 से पहले ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। अब भारत के पास कोई दूसरा ओपनर नहीं है।
जायसवाल को लेकर अश्विन की बड़ी भविष्यवाणी
जायसवाल को लेकर अब अश्विन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। रविचंद्रन अश्विन ने भारत की T20 टीम में यशस्वी जायसवाल की वापसी की वकालत की है। जायसवाल, जो T20 विश्व कप 2024 की टीम का हिस्सा थे, रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी में टीम में जगह बनाने में असफल रहे। उन्होंने टूर्नामेंट के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ कुछ मैच खेले, लेकिन बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ और इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें मौका नहीं मिला।
ऐसे में अश्विन का मानना है कि जायसवाल जल्द ही टीम में वापस आएंगे और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ आगामी IPL में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयनकर्ताओं को सही खिलाड़ियों को चुनने में दुविधा होगी। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यशस्वी जायसवाल को भी T20 में वापस आना चाहिए। वह विश्व कप टीम में थे और उन्हें पसंदीदा सलामी बल्लेबाज होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि IPL के आगामी सीजन में अगर शुभमन गिल और रुतुराज अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह चयनकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
अभिषेक शर्मा हुए चोटिल
वहीं अभिषेक शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए, उनका एंकल ट्विस्ट हो गया है। ऐसे में अब उनका दूसरा टी20 मैच खेलना मुश्किल है, अगर चोटिल होने की वजह से अभिषेक चेन्नई टी20 नहीं खेलते हैं तो कौन उन्हें अंतिम ग्यारह में रिप्लेस करेगा।
इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम देखें तो ज्यादा विकल्प नहीं हैं। पांच मैचों की इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने किसी रिजर्व ओपनर को नहीं चुना था यानी अगर अभिषेक नहीं खेले तो कोई स्पेशलिस्ट ओपनर नहीं है, अगर अभिषेक नहीं खेले तो संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज करने के तीन दावेदार हैं। ध्रुव जुरेल या वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग कराना एक बड़ा रिस्क भी साबित हो सकता है, इसी वजह से चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना हो रही है।