12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरा है।उन्होंने कहा “इस समय बजट से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि महाकुंभ में लोग अपने रिश्तेदारों को ढूँढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री कई बार वहाँ जा चुके हैं, केंद्रीय गृह मंत्री वहाँ जा चुके हैं, आज उपराष्ट्रपति जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भी वहाँ जाएँगे – एक ऐसे महाकुंभ में जहाँ कई लोगों की मृत्यु हो गई और सरकार मृतकों और लापता लोगों की संख्या बताने में विफल रही… हिंदुओं ने अपनी जान गँवाई है – सरकार को जागना चाहिए।
2 उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक डबल डैकर बसों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत अब शादी विवाह के मौके पर लोग बारात के लिए डबल डेकर बसों को ले जा सकेंगे. यही नहीं स्कूल और कॉलेजों में बच्चों और छात्रों के सैर सपाटे और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
3 संभल में हुई हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि संभल में 24 नवम्बर 2024 को हुई हिंसा के आरोपियों की ज़मानत याचिकाओं पर अब 07 और 10 फरवरी को सुनवाई होगी. संभल हिंसा के चार आरोपियों में से तीन की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट से आज नई तारीख मिली है. इसमें दो आरोपियों की ज़मानत याचिका पर सुनवाई 07 फरवरी को होगी और एक की अर्जी पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी. चौथे आरोपी ने जमानत अर्जी वापस ले ली है.
4 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सीएम योगी के सामने अपनी- अपनी समस्याओं को रखा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्यानपूर्वक सुनकर कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। साथ ही कुछ समस्याओं को समाधान करने का अधिकारियों को निर्देश दिए।
5 रामनगरी में प्रयागराज महाकुंभ के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह का क्रम लगातार जारी है। राम मंदिर में रोजाना ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं। अधिक से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें इसलिए मंदिर रोजाना 18 घंटे खोला जा रहा है। सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक मंदिर खुला रहने के चलते राम मंदिर निर्माण का कार्य भी प्रभावित हुआ है। कई कार्य रोक दिए गए हैं।
6 बजट से पहले किसानों और आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ने शीतगृह में आलू भंडारण की दरों में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का फैसला किया है। इससे किसानों की लागत बढ़ेगी और बाजार में आलू के दाम बढ़ेंगे। आम आदमी पर भी इसका असर पड़ेगा। लखनऊ के एक होटल में हुई बैठक के बाद एसोसिएशन पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है।
7 गोवर्धनमठ पुरी के शंकराचार्य ने कहा कि अंग्रेजों और मुसलमानों ने लंबे समय तक भारत पर शासन किया। लेकिन, आतंकवादी को शंकराचार्य नहीं बनाया। अब तो जगद्गुरुओं और नकली शंकराचार्यों की भरमार है। मॉरीशस आदि में एक आतंकवादी को पुरी का नकली शंकराचार्य बनाकर घुमाया गया, आरएसएस के कार्यालय में ठहराया गया। मैं किसी को डराता नहीं हूं। व्यास पीठ का कोई भी आचार्य हो, शासन तंत्र का अनुगामी बने, नहीं तो हम रहने नहीं देंगे।
8 कमिश्नरेट पुलिस गौतमबुद्धनगर ने शुक्रवार रात विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान चलाकर चेकिंग की। तीनों जोन में कुल 854 वाहनों के पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जबकि 16 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 1007 लोगों पर भी कार्रवाई की गई।
9 लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र नौबस्ता कला गांव में एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई। हादसे में दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई। बता दें कि घटना देर रात हुई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को बाहर निकाला जिससे दो शव बरामद हुए हैं।
10 शासन की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में महाकुंभ मेला में यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को और बेहतर बनाने की तैयारी है।
तिथि के अनुसार वसंत पंचमी का स्नान दो फरवरी से ही प्रारंभ हो जाएगा इसलिए सभी संबंधित अधिकारी एक फरवरी से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की तैयारी कर लें। जिन मार्गों में भीड़ अत्यधिक होने की संभावना है अथवा पूर्व स्नान पर्वों में अत्यधिक थी उनमें आंकलन कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराएं।