05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं इसी बीच नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान में धांधली के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। सपा नेताओं की शिकायतों को नहीं सुना जा रहा है। पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं और एजेंट को धमकी दे रही है और उन्हें पीटा जा रहा है।
2 यूपी के कौशांबी सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने आज पहली बार लोकसभा में अपनी बात रखी. सपा सांसद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात कहते हुए दलितों पर हो रहे अत्याचार और भेदभाव के मुद्दे को उठाया. यही नहीं उन्होंने दावा किया जब वो खुद लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो पर्चा भरते वक्त उनके हाथ से पर्चा नहीं लिया गया क्योंकि वो दलित समाज से आते हैं.
3 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि “सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दें… मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले।
4 रेलमंत्री रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यूपी में 157 अमृत स्टेशन पर 7695 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्ष 2014 से अब तक 1568 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज बनाया जा चुका है। यूपी में रेल विकास के लिए वर्ष 2009-14 में 1109 करोड़ के सापेक्ष 18 गुना अधिक 19858 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
5 महाकुंभ में भगदड़ पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वे ही जिम्मेदार हैं. “क्या देश अंधा है? राहुल गांधी ने (संसद में) जो कहा वह देश में हो रहा है… मैंने राहुल गांधी को कल से बेहतर बोलते कभी नहीं देखा, यह उनका सबसे अच्छा भाषण था…”
6 अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। दुहाई में अवैध रूप से निर्मित चार मंजिला इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है। इस इमारत में 40 फ्लैट थे जिनमें से कुछ तैयार थे और कुछ निर्माणाधीन थे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर और पोकलेन मशीन से इमारत को ध्वस्त किया और फिर कामगारों ने हथौड़ों से इमारत को तोड़ा।
7 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. यह लोग पहले दिन से चाहते थे की महाकुंभ में कोई अनहोनी हो. संसद में खरगे जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म के खिलाफ है यह लोग सनातन के खिलाफ हैं. सरकार ने सभी घायलों का उचित इलाज कराया है.
8 मथुरा में विकास कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत लेने के मामले में जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। डीपीआरओ ने अपने गाड़ी चालक के माध्यम से 70 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। विजिलेंस टीम ने राजीव भवन कार्यालय पहुंचकर भी संबंधित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की पत्रावलियां देखीं।
9 यूपी के मदरसों में बड़े बलाव किये गए हैं। बता दें कि मदरसों में अब कामिल और फाजिल की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश के मदरसों में संचालित हो रहीं कामिल और फाजिल की कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, पहले से पढ़ रहे विद्यार्थियों पर अभी तक शासन स्तर पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। ऐसे में करीब 37000 छात्र-छात्राओं के भविष्य पर असमंजस बना हुआ है।
10 यूपी के इटावा जिले की छह सड़कों के विशेष मरम्मत होगी। मार्गों के कायाकल्प के कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को हरी झंडी मिल गई है। इनमें शहरी क्षेत्र के तीन और ग्रामीण क्षेत्र के तीन मार्ग शामिल हैं। इन सभी मार्गों का कार्य मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि अक्टूबर माह में भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।