मोदी की दोस्ती का नहीं दिखा असर, माय फेंड ने दे दिया बड़ा झटका

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालते ही अवैध रूप से अमेरिका में घुसे भारतीयों समेत नागरिकों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालते ही अवैध रूप से अमेरिका में घुसे भारतीयों समेत नागरिकों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है…… बीते बुधवार को अमेरिकी वायुसेना का एक विमान पंजाब के अमृतसर पहुंचा….. जिसमें अवैध रूप से वहां रह रहे भारतीयों को लाया गया…… इनमें पंजाब के 30, हरियाणा और गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं…. बता दें कि गुजरात के रहने वाले लोग आज सुबह अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे….. निर्वासित गुजरातियों में 28 लोग उत्तर गुजरात के हैं…… इनमें से 4 लोग मध्य गुजरात से हैं….. और एक दक्षिण गुजरात से है….. इसी के चलते मीडिया ने गांधीनगर में रहने वाले उनके परिजनों से बातचीत की…… इस दौरान लंबे समय से अपने बच्चों का इंतजार कर रहे माता-पिता ने उनकी हालत पर दुख व्यक्त किया….. और उनके सकुशल लौट आने के लिए भगवान का धन्यवाद दिया…..

बता दें कि वडोदरा के लूणा गांव की खुशबू जैसे ही अपने घर पहुंची….. तो पिता जयंतीभाई भावुक हो गए….. कहा कि मेरी बेटी घर आ गई….. उसे अब मुझसे दूर मत जाने दो…. खुशबू को वडोदरा के पादरा थाने में पूछताछ के बाद लूणा गांव ले जाया गया….. बता दें कि अहमदाबाद के एच डिवीजन के ACP आरडी ओजा ने बताया कि अमृतसर फ्लाइट से आए 33 लोगों को उनके घर भेज दिया गया है….. वे जिस भी जिले से हैं…. और उन्हें वहां की पुलिस के साथ भेज दिया गया है….. इस समय कोई पूछताछ नहीं की गई है…. आपको बता दें कि अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर…. अमृतसर के गुरु रविदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था…… इसमें 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी भी साथ आए….. प्लेन में पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे….

वहीं अमृतसर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक……. इन लोगों का वैरिफिकेशन किया गया…… यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया….. पंजाब में डिपोर्ट किए लोगों को पुलिस की गाड़ियों से उनके घर भेजा गया…. इन 104 अवैध प्रवासी में से 48 की उम्र 25 साल से कम है….. 13 नाबालिग हैं, जिनमें 4 साल का बच्चा भी है…… अमृतसर पहुंचने वाले कुछ लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके गांव ले जाया गया…… बाकी राज्य के लोगों को फ्लाइट के जरिए भेजा गया….. ये सभी अमेरिका समेत 20 देशों में कभी नहीं जा पाएंगे….

यूएस मिलिट्री का यह विमान भारतीय समय के मुताबिक…… 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका के सैन एंटोनियो रवाना हुआ था…… यह पहली बार है जब अमेरिका ने अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया….. करीब साढ़े 3 घंटे बाद US एयरफोर्स विमान वापस लौट गया….. इससे पहले अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट करने के लिए चिह्नित किया है….. और इन्हें भारत भेजा जाएगा…… 186 भारतीयों को डिपोर्ट करने वाली लिस्ट भी सामने आई थी….. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं….. और कब डिपोर्ट किए जाएंगे….

Related Articles

Back to top button