लखनऊ में डेंटल कॉलेज की नर्सिंग छात्रा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/images-2024-07-17t141250002_1722107681.png)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दर्दनाक घटना सामने आई है। लखनऊ में लगातार सामने आ रहे हॉस्टल में सुसाइड करने से जुड़े मामलों के बीच इस दौरान PGI थाना क्षेत्र स्थित डेंटल कॉलेज की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद हॉस्टल की छात्रा ने इस बात की जानकारी अपनी वार्डन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार डेंटल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने परिवार को सूचना दी है। हालांकि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है। इस मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी का कहना है कि छात्रा राजनंदिनी मूल रूप से उन्नाव जिले पुरवा स्थित मर्री चौराहा के पास की रहने वाली है। वह यहां रहकर डेंटल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को चेक किया लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
- इसका कारण पता लगाने के लिए मोबाइल फोन कब्जे में लेकर साथी छात्राओं से पूछताछ जारी है।
- हालांकि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की? इसकी जानकारी किसी को नहीं है।