केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफा को लेकर, लोकसभा में घिरी मोदी सरकार
Modi government surrounded in Lok Sabha due to resignation of Union Minister Ajay Mishra Teni
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज विपक्ष ने लोकसभा में हंगामा किया। विपक्ष ने लखीमपुर हिंसा पर बहस कराने और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की। इस पर चर्चा के लिए इजाजत न मिलने पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने हंगामा मचा दिया। विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
They're not allowing us to speak so House being disrupted. We said that a judgement has come& a minister is involved, a discussion be allowed. But they don't want to discuss: Rahul Gandhi on Lakhimpur Kheri incident
"Certainly", he says when asked if Minister Teni should resign pic.twitter.com/DzZSoV7enP
— ANI (@ANI) December 15, 2021
लोकसभा में लखीमपुर खीरी हिंसा पर बहस कराने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चर्चा की मांग की थी। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव का भी नोटिस दिया था। लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की इजाजत नहीं मिलने पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा में हंगामा मचा दिया। हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
Lok Sabha adjourned till 2 pm amid uproar in the House by Opposition MPs over Lakhimpur Kheri incident. pic.twitter.com/xs03s3GBhb
— ANI (@ANI) December 15, 2021
इस बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वो लोकसभा लखीमपुर हिंसा पर चर्चा कराने से बच रही है। सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को इस्तीफा देना होगा। लखीमपुर हिंसा में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र की शामिल हैं। वहीं जया बच्चन ने कहा कि यूपी में चुनाव हैं इसलिए केंद्र सरकार केंद्रीय गृह मंत्री पर अजय मिश्रा पर कार्रवाई नहीं कर रही है।