राजस्थान का सद्भाव और सम्मान तार-तार कर रही भाजपा: पायलट

  • विधायक गोपाल शर्मा की टिप्पणी पर भडक़े पायलट, कहा- अपने बेबुनियाद बयान के लिए जनता से माफी मांगे भाजपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर एवं तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को निरर्थक एवं आधारहीन बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के माध्यम से भाजपा नेता प्रदेश की सद्भाव, सम्मान और राजनीति की मर्यादा को लगातार तार-तार कर रहे हैं, जो कि राजस्थान के गौरवमयी राजनीतिक इतिहास पर कलंक है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरोंसिंह शेखावत ने कभी भी सदन में या सदन के बाहर इस प्रकार की आधारहीन बात पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और ना ही भाजपा ने इतने लंबे समय तक इस मुद्दे को सदन में कभी उठाया।
अब, जब दोनों नेता दिवंगत हो चुके हैं, इस प्रकार की बातें करना औचित्यहीन है और भाजपा द्वारा अपने विधायक के झूठे आरोपों पर चुप्पी साधे रहना बेहद शर्मनाक है। पायलट ने कहा कि स्व. माथुर स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा रहा है। गांधीवादी विचारधारा के समर्थक स्व. माथुर का पूरा जीवन देश एवं प्रदेश की सेवा तथा जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित रहा। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किया जाना भाजपा की नफरत की राजनीति और ओछी मानसिकता का परिचायक है।

Related Articles

Back to top button