संसद में हंगामे के आसार, आज न्यू इनकम टैक्स बिल होगा पेश 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद में बजट सत्र के पहले चरण में आज (13 फरवरी) का दिन हंगामेदार रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट आज लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। विपक्षी सांसद इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में दोनों सदनों में आज हंगामे के आसार हैं। आपको बता दें कि संसद में आज आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा। आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है। 

आज लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी वित्त मंत्री

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी। इस बिल को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। वहीं वक्फ संशोधन बिल पर गठित JPC की रिपोर्ट भी लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी। लोकसभा की कार्यवाही सूची के अनुसार समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। यह रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएगी।

दरअसल, संसद में बजट सत्र के पहले भाग का आज आखिरी दिन है। संसद में आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज पहले चरण का आखिरी कामकाजी दिन है। आज न्यू इनकम टैक्स बिल पेश होगा। माना जा रहा है कि 622 पेज का यह बिल 60 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा।

इसके अलावा लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट भी पेश होगी। संसद में आज विपक्ष के तेवर देखने लायक होंगे। न्यू इनकम टैक्स बिल और वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट पर हंगामे के भी आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज संसद सत्र का 10 वां दिन है। आज की कार्यवाही के बाद संसद के बजट सत्र का पहला भाग संपन्न हो जाएगा। बजट सत्र दो भागों में है। पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच और दूसरा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक।

राहुल और प्रियंका पहुंचे संसद भवन

  • संसद सत्र के आज आखिरी दिन के लिए विपक्ष तैयार दिख रहा है।
  • जेपीसी रिपोर्ट और न्यू इनकम टैक्स बिल पर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है।
  • इस सिलसिले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक के लिए संसद पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button