विज-मीणा को नोटिस से गरमाई सियासत
कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने भाजपा पर उठाए सवाल
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/vij-copy.jpg)
- कारण बताओ नोटिस के दोनोंनेताओं ने दिए जवाब
- आलाकमाना को और कुछ चाहिए तो वो भी बताएं : अनिल विज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अंबाला (हरियाणा)। भाजपा में राजस्थान व हरियाणा के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब दे दिया है। बता दें राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा व हरियाणा में अनिल विज ने अपनी-अपनी सरकारों पर जमकर हमला बोला था जिसे संज्ञान लेते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनको नोटिस दी थी। उनके उठाए गए मामलों को लेकर सियासी गर्माहट भी बनी हुई है। कांग्रेस ने इस मामले पर भाजपा पर सवाल भी उठाए हैं।
इस बीच हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने पार्टी की तरफ से दिए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। विज ने आठ पन्नों में अपना जवाब दिया है। विज ने कहा कि मैं तीन दिन से बेंगलुरु में था। कल घर आकर पहले नहाया फिर खाना खाया और उसके बाद बैठ कर नोटिस का जवाब दिया। नोटिस का जवाब समय से पहले दे दिया है। मैंने इस चि_ी में लिखा है कि अगर और किसी बात का जवाब चाहिए तो वो भी देने को तैयार हूं। वहीं इस समय राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में हैं। उन्होंने सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया हुआ था। इस पर उनको बीजेपी ने नोटिस दिया, जिसका जवाब भी वो बुधवार को दे चुके हैं। इस पूरे मसले पर मीडिया उनका बयान लेना चाह रही थी। तभी उन्होंने फिर कुछ ऐसा किया कि नई चर्चा शुरू हो गई। अब विज के जवाब पर ही पार्टी की अगली कार्रवाई टिकी है। जानकार कहते हैं कि यदि विज अपने बयानों पर खेद जताते हैं तो पार्टी उन्हें चेतावनी देकर इस मामले को यही खत्म कर देगी। कार्रवाई के तौर पर पार्टीं उनसे मंत्री पद वापस ले सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विज को नोटिस देने के पीछे एक कारण यह भी है कि बाकी लोगों को भी एक कड़ा संदेश देना चाहती है। मंत्रिमंडल में सैनी से सीनियर कई मंत्री हैं। ऐसे में आगे कोई इस तरह की घटना न हो, इसलिए पार्टी की ओर से कार्रवाई की गई है।
पति-पत्नी के बीच की बातें कोई नहीं बताता : मीणा
चाय पीने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया में बयान दिया कि पति-पत्नी के बीच की बातें कोई नहीं बताता है। नाराजगी तो पत्नी गोलमा से भी हो जाती है। अंत में तो साथ में बैठना पड़ता है। गोलमा देवी मुझसे चुप रहने के लिए कहती हैं। फिर भी साथ में बैठना पड़ता है। पार्टी ने मुझसे जवाब मांगा था, वो मैंने दे दिया है। सार्वजनिक रूप से मुझसे गलती हुई थी। उसके बारे में बता दिया है। किरोड़ी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ई-मेल के जरिए नोटिस का जवाब भेज दिया है। जवाब में किरोड़ी ने फोन टैपिंग से जुड़े तथ्य भेजे हैं। साथ ही कहा है कि सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने फोन टैपिंग वाली बात कही थी। इसी दौरान किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। अपने जवाब के साथ किरोड़ी ने यह भी लिखा है कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। हमेशा पार्टी के लिए काम किया है।
खुद के मंत्री का आरोप साधारण बात नहीं, सच आना चाहिए बाहर : पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने फोन टैपिंग के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार का एक मंत्री खुद यह आरोप लगा रहा है कि उसका फोन टैप हो रहा है, तो यह कोई मामूली बात नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस पर सदन में स्पष्ट जवाब देना चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि अगर कोई आम नागरिक यह आरोप लगाता, तो एक बार समझा जा सकता था, लेकिन जब सरकार का ही एक मंत्री यह कहता है कि उसका फोन टैप हो रहा है और उसके पास प्रमाण हैं, तो सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। यह कोई निजी मामला नहीं है, बल्कि सरकार की पारदर्शिता और जनता के अधिकारों से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। पायलट ने कहा कि यह मामला सिर्फ पार्टी स्तर की कार्रवाई से नहीं सुलझेगा। सरकार को चाहिए कि वह इस पर सफाई दे और एक व्हाइट पेपर जारी करे, ताकि जनता को सच्चाई पता चल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी मंत्री, जब सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाता है, तो इसका मतलब है कि सरकार खुद पर सवाल उठा रही है।