पुणे रेप केस को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में फडणवीस सरकार में गृह राज्यमंत्री योगेश कदम का विवादित बयान सामने आया है। योगेश कदम के इस बयान से बवाल मच गया है। योगेश कदम ने सवाल किया कि स्वारगेट बस स्टेशन के अंदर घटना शांतिपूर्ण ढंग से हुई, पीड़िता क्यों नहीं चिल्लाई? उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उस समय किसी तरह का विरोध नहीं किया गया, कोई मारपीट नहीं की गई, कोई फोर्स नहीं लगाया गया, सब कुछ शांति से हुआ। यही वजह है कि घटना के वक्त बस के आसपास मौजूद लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।

पुणे रेप केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार निशाने पर

पुणे रेप केस को लेकर इस समय महाराष्ट्र सरकार निशाने पर है। बस स्टेशन के अंदर एक 26 वर्षीय युवती के साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार रेप किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस की 13 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है। इस दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों में काफी रोष है। हालांकि इस बीच एक मंत्री का बेहद ही असंवेदनशील बयान सामने आया है। अपने बयान के बाद से गृह राज्य मंत्री योगेश कदम घिर गए हैं। विपक्ष ने भी उनके बयान के बाद से सवाल उठाए हैं।

ऐसे में अब योगेश कदम के इस आपत्तिजनक बयान के बाद विपक्ष आक्रामक हो गया है। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। योगेश कदम शिंदे शिवसेना के विधायक हैं और शिवसेना के कद्दावर नेता रामदास कदम के बेटे हैं। योगेश कदम ने कहा कि ‘विकृत मानसिकता के व्यक्ति ने उस महिला से मीठी बातें की, उसका ब्रेनवाश किया। जो घटना हुई उसकी जानकारी आपके पास है। घटना के वक्त वहां कोई मारपीट, बहस या फोर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया। जो कुछ हुआ बड़ी शांति से हुआ। घटनास्थल के आसपास मौजूद आम लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं मिली। ब्लेम गेम करने के बजाय इस घटना की गहराई तक जाकर जब आरोपी पकड़ा जाएगा तब और जानकारी सामने आएगी।’

सूत्रों के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने आधी रात को पुणे के शिरूर से हिरासत में लिया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=aWzeBzH09PU

Related Articles

Back to top button