उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही, 57 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। चमोली जिले में शुक्रवार (28 फरवरी) बद्रीनाथ धाम के समीप स्थित माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि शेष 47 मजदूरों की तलाश जारी है। इस मामले में IG राजीव स्वरूप ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं।

जानकारी के अनुसार राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें शामिल हैं। क्षेत्र में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, बचाव दल मलबे में फंसे मजदूरों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

दरअसल, खराब मौसम के कारण यहां लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। देहरादून से भी कंट्रोल रूम बनाकर संपर्क साधा जा रहा है, लेकिन अभी अधिकारी बहुत कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। माणा गांव जोशीमठ और केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम से ज्यादा दूर नहीं है। वहीं आपदा कंट्रोल रूम का कहना है कि आईटीबीपी की टेक्निकल टीमों को भेज दिया गया है। हेलीकॉप्टर को भी आपातकाल मोड में रखा गया है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट चमोली जिले के लिए जारी किया गया था। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी, गंगोत्री धाम में भी भारी बर्फबारी हो रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

https://www.youtube.com/watch?v=GeWfnrvhNrg

Related Articles

Back to top button