महाराष्ट्र में शर्मनाक घटना के बाद सियासी उबाल

पुणे में बस के अंदर महिला का बलात्कार, विपक्ष ने महायुति सरकार को घेरा

आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने दबोचा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में दिल्ली की निर्भया कांड की तरह एक धटना घटी जिसमें पुणे में बस के अंदर महिला का बलात्कार किया गया है। हालांकि दरिंदा पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को दबोच लिया। इसको लेकर राज्य की सियासत में उबाल आ गया है। राज्य के विपक्षी दलों ने भाजपा की फडणवीस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है राज्य की कानून व्यवस्था बदतर हो गइ है।
कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार, यूबीटी शिवसेना ने कहा है जबसे भाजपा की सरकार आई है राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उधर राज्य सरकार ने कहा है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। आरोपी का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र में कई जगहों पर तेरह पुलिस टीमें तैनात की गई थीं। गुरुवार को पुणे पुलिस ने शिरुर तहसील में सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें खोजी कुत्तों और ड्रोन का इस्तेमाल करके घने गन्ने के खेतों की तलाशी ली गई, जहां गडे के छिपे होने का संदेह था। यह गिरफ्तारी पुणे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हुई है, जिसके चलते अधिकारियों ने शहर भर के परिवहन केंद्रों पर सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया है।

विपक्षी गठबंधन की सरकार होती तो भाजपा हंगामा काट देती : राउत

संजय राउत ने कहा कि अगर राज्य में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी की सरकार होती तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला नेता अब तक राज्य मुख्यालय मंत्रालय के बाहर हंगामा कर रही होतीं। राउत ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता की भाजपा नीत सरकार की लाडकी बहिन योजना का जिक्र करते हुए पूछा, हर महीने 1,500 रुपये देकर क्या आपने महिलाओं का आत्मसम्मान खरीद लिया है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जवाब मांगना चाहिए जो पुणे के संरक्षक मंत्री भी हैं। शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा, यह दिल्ली के निर्भया कांड जैसा है। सौभाग्य से, महिला बच गई (इस मामले में)। दिल्ली में 2012 में फिजियोथैरेपी की 23 वर्षीय छात्रा, जिसे बाद में ‘निर्भया’ कहा जाने लगा, के साथ दिल्ली में एक बस में सामूहिक बलात्कार किया गया।

केवल कानून बनाकर ऐसी घटना को नहीं रोक सकते : चंद्रचूड़

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि निर्भया घटना के बाद कानूनों में बहुत सारे बदलाव किए गए, हालांकि, हम केवल कानून बनाकर ऐसी घटना को नहीं रोक सकते। चंद्रचूड़ ने कहा कि समाज पर बड़ी जिम्मेदारी है और इसके अलावा कानूनों का क्रियान्वयन भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बने कानूनों को सही ढंग से लागू किया जाना चाहिए। महिलाएं जहां भी जाएं उन्हें सुरक्षित महसूस करना चाहिए। जरूरी है कि ऐसे मामलों में उचित जांच, कड़ी कार्रवाई, त्वरित सुनवाई और सजा हो। क़ानून व्यवस्था और पुलिस की बड़ी जि़म्मेदारी है।

स्वारगेट बस स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी

पुणे पुलिस ने शुक्रवार को स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुणे सिटी पुलिस के जोन 2 के डीसीपी स्मार्टाना पाटिल ने एएनआई को बताया, आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। गाडे का नाम पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में दर्ज है। वह इनमें से एक अपराध के लिए 2019 से जमानत पर बाहर है।

आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) पर मंगलवार सुबह स्टेट ट्रांसपोर्ट (एसटी) बस के अंदर महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड है और पुणे और अहिल्यानगर जिलों में उसके खिलाफ चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के कम से कम छह मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक मामले में आरोपी 2019 से जमानत पर बाहर था।

गंगा में डुबकी लगाने से शिंदे का पाप नहीं धुल जाएगा: उद्धव ठाकरे

शिवसेना नेता व डिप्टी सीएम पर यूबीटी सेना का निशाना
महाराष्ट्र को धोखा देने वाले न दें सीख

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुलेगा। वे हमें सीख न दें। मराठी गौरव दिवस के अवसर पर पार्टी के एक कार्यक्रम में ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि नव-हिंदुत्ववादियों को उनकी पार्टी को भगवान राम का महत्व सिखाने की जरूरत नहीं है।
ठाकरे ने शिंदे का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘मैं गंगा का सम्मान करता हूं, लेकिन 50 खोखे लेने के बाद इसमें डुबकी लगाने का क्या फायदा है। यहां, आप महाराष्ट्र को धोखा देते हैं, 50 खोखे लेते हैं और फिर डुबकी लगाते हैं। इससे किसी का पाप नहीं धुलता। (गंगा में) कई बार डुबकी लगाने के बाद भी विश्वासघाती होने का ठप्पा कैसे जाएगा। पार्टी में विभाजन के बाद 2022 में शिवसेना (उबाठा) ने शिंदे और 39 विधायकों पर शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने के लिए 50 खोखे (प्रत्येक को 50 करोड़ रुपये) लेने का आरोप लगाया थी। शिंदे के विद्रोह के कारण ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। शिंदे और शिवसेना विधायक इस सप्ताह की शुरुआत में महाकुंभ के लिए प्रयागराज गए थे। इससे पहले दिन में शिंदे ने महाकुंभ में शामिल नहीं होने के लिए ठाकरे पर कटाक्ष किया था और कहा था कि ठाकरे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं। शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना पत्रकारों से कहा, ‘‘जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया।

भाजपा पर भी बरसे पूर्व महाराष्ट्र सीएम

भाजपा पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश उन लोगों के हाथों में है जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई संबंध नहीं है और राज्य उन लोगों के हाथों में है जिनका संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन से कोई संबंध नहीं था।

संभल की शाही जामा मस्जिद की नहीं हो सकेगी रंगाई-पुताई

साफ- सफाई कराए जाने की मांग को मंजूरी
इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की इजाजत की मांग मामले में मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से फौरी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने मस्जिद में साफ सफाई कराए जाने की मांग को मंजूरी दे दी है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया मस्जिद परिसर में साफ सफाई कराएगा।
हालांकि कोर्ट ने अभी व्हाइट वॉश यानी मस्जिद की रंगाई-पुताई, मरम्मत और लाइटिंग को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है। हाईकोर्ट इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार 4 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट पेश की। एएसआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद में पहले से ही पेंटिंग है, ऐसे में नए सिरे से पेंटिंग कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है। एएसआई। इस रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में आपत्ति जताई है।

हिंदू पक्ष ने हलफनामा दाखिल करने की मांगी इजाजत

इस मामले पर जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। बेंच ने मस्जिद कमेटी को लिखित तौर पर आपत्ति दाखिल करने को कहा है। मस्जिद कमेटी को 4 मार्च को अपनी आपत्ति दाखिल करनी होगी। हिंदू पक्ष ने भी इस मामले में अपना हलफनामा दाखिल करने की इजाजत मांगी है। कोर्ट ने हिंदू पक्ष को भी 4 मार्च को ही हलफनामा दाखिल करने को कहा है। हिंदू पक्ष की तरफ से भी यह कहा गया है कि मरम्मत और पुताई होने से ढांचे को नुकसान हो सकता है।

राम रहीम की परोल के खिलाफ याचिका सुनने से ’सुप्रीम‘ इनकार

कहा- किसी व्यक्ति विशेष को मिली राहत को चुनौती नहीं दी जा सकती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार की तरफ से बार-बार परोल या फर्लो पर रिहा किए जाने के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया। कोर्ट ने कहा कि जनहित याचिका के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष को मिली राहत को चुनौती नहीं दी जा सकती।
अगर किसी नियम या हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा हो, तो इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यह याचिका दाखिल की थी। इसमें 2022 से अब तक राम रहीम के कई बार जेल से बाहर आने का विरोध किया गया था. विवादित धर्म गुरु की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि यह याचिका राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते दाखिल की गई है।

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि जब राम रहीम खुद को धार्मिक व्यक्ति कहते हैं, तो फिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की बात कहां से आ गई? इस पर रोहतगी ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी खुद को धार्मिक संस्था कहता है. उसकी तरफ से ऐसी याचिका का क्या मतलब है?।

भारत से ताजिकिस्तान, नेपाल से पाकिस्तान तक डोली धरती

कुल 6 देशों में महसूस किये गये भूकंप के झटके

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में असम से पाकिस्तान तक लगभग 6 बार धरती भूकंप के झटकों से हिली। शुक्रवार की रात नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके बिहार और असम तक महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप भारतीय समयानुसार रात में 2:36 बजे आया। सुबह 5:14 बजे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
आइए जानते हैं पिछले 24 घंटे में कहां-कहां भूकंप आया? 27 फरवरी को म्यांमार, तिब्बत, ताजिकिस्तान और असम में भूकंप आया। असम के मोरीगांव में रात 2:25 बजे तेज झटकों से लोगों की नींद खुल गई। इसके झटके ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई। 27 फरवरी को सुबह 6:27 बजे ताजिकिस्तान में भूकंप से धरती डोल उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही। यहां भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। तिब्बत में 27 फरवरी की दोपहर 2:48 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके कुछ घंटे बाद शाम 5:10 बजे म्यांमार में लोगों में भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 रही।

नेपाल में केंद्र, पटना से दार्जिलिंग तक झटके

राष्टï्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक नेपाल में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 थी। राजधानी काठमांडू से लगभग 65 किलोमीटर पूर्व सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में इसका केंद्र था। हालांकि अभी तक किसी के हताहत या नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। मगर झटके काफी तेज थे। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। नेपाल में आए भूकंप के झटके पटना, सिक्किम और दार्जिलिंग तक महसूस किए गए। इसके अलावा तिब्बत तक धरती डोली है।
पाकिस्तान में भूकंप: शुक्रवार की सुबह 5:14 बजे दूसरा भूकंप पाकिस्तान में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के बरखान के पास था। 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था। हालांकि अभी तक यहां भी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

Related Articles

Back to top button