आज शेयर बाजार में शानदार तेजी, खुश हुए इन्वेस्टर्स, सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा का उछाल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कई दिनों से लगातार 19 सेशंस तक गिरावट के बाद शेयर बाजार में बुधवार (5 March) को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज दोपहर में सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है, जिसके चलते कारोबार हरे निशान में नजर आया। इसके अलावा निफ्टी में भी आज 300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। लंबे गिरावट के बाद बुधवार को बाजार में रौनक लौटी है।
निवेशकों ने राहत की सांस ली
ऐसे में दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 900 अंक ऊपर चढ़कर आज 73,900 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कुछ समय से बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, हालांकि अब बाजार ने पलटवार किया है। आज बाजार हरे निशान में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है, निफ्टी अभी 300 अंकों की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। दरअसल, आज दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 22,400 के स्तर पर पहुंच गया। आज रियल्टी और IT के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
इसे लेकर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। यहां तक कि यह क्रैश भी हो सकता है, यह ट्रंप को अपनी पॉलिसी पर फिर से विचार करने को मजबूर कर सकता है। इसके बाद उनकी पॉलिसीज में कुछ विवेक और संतुलन देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह कब होगा, यह तय नहीं है।
वहीं टैरिफ वॉर के कारण अमेरिका में महंगाई का एक नया डर पैदा हो गया है। इससे फेड सख्त रुख अपना सकता है। यह ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का साइड इफेक्ट होगा।