सडक़ हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 6 की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के तीन

जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार सुबह हुए सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं. एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही के जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जालोर के रहने वाले लोग अपनी कार से अहमदाबाद से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी हाईवे पर एक ट्रोले से टकरा गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास गुरुवार सुबह 3 बजे हुए सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जालोर के रहने वाले लोग अपनी कार में बैठकर अहमदाबाद से आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार नेशनल हाईवे 27 पर आबूरोड सदर थाना के किवरली के पास आगे चल रहे एक ट्रोले से टकरा गई.
कार और ट्रोले की टक्कर इतनी भयंकर थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में आग की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी देते हुए सीओ गोमाराम ने बताया कि सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है.
ट्रोले मे घुसी कार को कड़ी मशक्कत से तोड़ा और शवों को बाहर निकाला गया था. हैड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया की वह नेशनल हाइवे पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें दुर्घटना के धमाके की आवाज सुनाई दी. जिस पर वह मात्र 2 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे मे एम्बुलेंस और उच्च अधिकारियो को सूचना दी थी. मृतकों में एक ही परिवार के पति -पत्नी और बेटा भी शामिल है, जो कि जालोर जिले के रहने वाले थे.
मरने वाले एक ही परिवार के लोगों की पहचान नारायण प्रजापत (58) उनकी पत्नी पोशी देवी (55) बेटे दुष्यंत (24) कुमार के तौर पर हुई हैं. इसके अलावा ड्राइवर कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप प्रजापत शामिल है. इसके साथ ही दरिया देवी नाम की एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई है.