BREAKING: एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मशहूर संगीतकार एआर रहमान (AR रहमान) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान म्यूजिशियन ए.आर. रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में उनकी सर्जरी होने की भी उम्मीद है। बताया जा रहा है कि ए.आर. रहमान को सीने में अचानक दर्द महसूस होने के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स उनकी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

दरअसल, रविवार की सुबह अचानक एआर रहमान को बेचैनी होने लगी। इस दौरान वह स्पेशलिस्ट टीम की निगरानी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 58 साल के गायक की एंजियोप्लास्टी भी हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर गायक या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका एकमात्र ध्यान जल्दी ठीक होने पर है। वह अपने आस-पास के लोगों की चिंता और समर्थन की गहराई से सराहना करती हैं और अपने कई शुभचिंतकों और समर्थकों से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हैं।’

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सूत्रों के मुताबिक ए. आर. रहमान को गर्दन में दर्द हो रहा था जिसके चलते उन्होंने विदेश से लौटने के बाद चेकअप कराने का फैसला किया।
  • फिलहाल, ए. आर. रहमान की सेहत को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button