संभल में डीएम, एसपी और CO अनुज चौधरी ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के मौके पर डीएम, एसपी और सीओ अनुज चौधरी ने जमकर डांस किया है। इस दौरान सभी अधिकारियों ने जमकर होली खेली है। इसका वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि इस वीडियो में DM राजेंद्र पेंसिया, SP केके बिश्नोई और CO अनुज चौधरी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, आज अधिकारियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने होली मनाई और रंग खेलकर खूब नाचे। बता दें कि देशभर में होली 14 मार्च को मनाई गई थी, लेकिन ड्यूटी की वजह से पुलिसकर्मियों ने आज होली मनाई है।
पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर सियासी गलियारों से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी और विपक्ष ने उन्हें घेरा था।
आपको बता दें कि संभल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली खेली गई। इसके साथ ही जुमे की नमाज भी अदा हुई। भारी पुलिस फोर्स के बीच संभल में होली का पर्व और जुमे की नमाज हुई। एसपी, डीएम और सीओ समेत बड़े अफसर मौके पर जुटे रहे। शहर पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया। आज संभल पुलिस कर्मी होली का पर्व मना रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- संभल के एडिशनल एसपी ऑफिस में होली खेली जा रही है।
- संभल CO अनुज चौधरी साथी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों संग होली खेल रहे हैं।
- संभल CO अनुज चौधरी और संभल एसपी श्रीशचंद्र अलग अंदाज में दिखे।