लखनऊ की 6 झोपड़ियों में लगी आग, मची अफरा-तफरी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार (16 March) को दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ के मानकनगर में आज 6 झोपड़ियों में आग लग गई। एक झोपड़ी में सो रहा परिवार बाल बाल बच गया। चीख-पुकार मचने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम के साथ ही दमकल विभाग को अग्निकांड की जानकारी दी। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों से 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के मुताबिक, भोलाखेड़ा में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे उन्नाव के बीघापुर में पूर्वा तकिया गांव निवासी रेशम, उन्नाव में असोहा में कंधरपुर निवासी बागेश्वर, सुल्तानपुर के जामो में बलभददेपुर गांव में रहने वाले हरिकेश, बंथरा के त्रिलोचन खेड़ा निवासी विजय शंकर, बंथरा के त्रिलोचन खेड़ा निवासी कन्हैयालाल और धर्मपती झोपड़ी बना कर रहते हैं।

सूत्रों के मुताबिक होली पर रेशम को छोड़कर सभी अपने गांव गए हुए थे। रविवार तड़के रेशम परिवार के साथ झोपड़ी में सो रही थीं तभी धुएं और आग की तपिश के कारण आंख खुल गई। उन्होंने देखा की उनकी झोपड़ी में आग लगी थी। आनन-फानन वह अपने परिवार के साथ बाहर भागी और लोग आग बुझाने में जुट गए।

महत्वपूर्ण बिंदु 

  • करीब 45 मिनट में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
  • इस अग्निकांड मजूदरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई है।
  • हालांकि, आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=h3bAqK6_b0s

Related Articles

Back to top button