अहमदाबाद के बंद फ्लैट में मिला 100 किलो सोना! DRI- ATS टीम के उड़े होश

अहमदाबाद में स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर छापेमारी में DRI और ATS को 100 किलो सोना और बड़ी मात्रा में नकदी मिली...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अहमदाबाद के पालडी इलाके में आविष्कार अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट पर एटीएस….. और डीआरआई ने सोमवार को छापा मारा….. इस दौरान स्टॉक मार्केट संचालक के बंद फ्लैट से 95.5 किलो सोना….. और 60 लाख रुपए की नकदी जब्त की…. दोनों एजेंसियों ने पूर्व सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की….. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह फ्लैट मेघ शाह और महेंद्र शाह का है….. दोनों स्टॉक मार्केट ऑपरेटर हैं…. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस….. और डीआरआई की टीम ने अहमदाबाद शहर के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट….. और पास के एक बंगले पर छापा मारा…… गुजरात एटीएस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार……. हमें आज सूचना मिली जिसके आधार पर केंद्रीय एजेंसी के सहयोग से छापेमारी की गई…… अधिकारियों को पड़ोसियों ने बताया कि इस बंद फ्लैट में भी कुछ दिनों से कई लोगों का आना-जाना लगा हुआ था….. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह फ्लैट मेघ शाह और महेंद्र शाह का है…… एजेंसियां फिलहाल आगे की जांच कर रही हैं…..

आपको बता दें कि गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के साथ मिलकर अहमदाबाद के एक बंद फ्लैट पर छापेमारी कर स्मगलिंग के जरिए लाए गए 95 किलो से ज्यादा सोने को जब्त किया है….. इस ऑपरेशन में 60 लाख रुपए से ज्यादा नकदी….. और 3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की महंगी घड़ियां भी बरामद की गई हैं….. नकदी की इतनी बड़ी मात्रा को गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी…… बता दें कि ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि विदेश से गैरकानूनी तरीके से सोना स्मगल कर अहमदाबाद लाया गया है….. इस सूचना के आधार पर ATS ने छापेमारी की योजना बनाई….. और DRI को शामिल किया….. वहीं छापेमारी के दौरान फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, नकदी….. और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ….. सोने की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है….. जिसकी सटीक गणना अभी जारी है…..

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह फ्लैट पिता-पुत्र की जोड़ी महेंद्र शाह और मेघ शाह ने किराए पर लिया था….. मेघ शाह शेयर बाजार में ब्रोकर के तौर पर काम करते हैं….. पुलिस को संदेह है कि किसी प्रॉपर्टी सौदे के दौरान यह सोना…. और नकदी यहां छिपाई गई थी….. ATS और DRI की टीमें अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं…. ताकि स्मगलिंग के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके….. ATS ने छापेमारी के बाद DRI को सूचित किया…. जिसके बाद संयुक्त रूप से जब्ती की कार्रवाई पूरी की गई….. बरामद सामानों में सोने के बिस्किट…. नकदी और कीमती घड़ियां शामिल हैं…..

वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह स्मगलिंग का एक बड़ा मामला हो सकता है….. और पूछताछ में और भी अहम जानकारी सामने आ सकती है….. महेंद्र शाह और मेघ शाह से पूछताछ शुरू कर दी गई है….. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोने की स्मगलिंग का स्रोत क्या था…. और इसे कहां से लाया गया…. वहीं इस ऑपरेशन ने गुजरात में अवैध स्मगलिंग पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है….. आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है…..

Related Articles

Back to top button