मप्र में किसान घाटे में: पटवारी

  • किसान अब टमाटर में भी आए करोड़ों के घाटे में
  • पीसीसी चीफ का तंज, बोले- सरकार करे गुणवत्तापूर्ण टमाटर की मार्केटिंग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चिंता जताई है। उन्होने ने कहा है किसान घाटे में चल रहे हैं। सरकार किसानों को लाभ की बिक्री सुनिश्चित करे। जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि मप्र में 2 साल में टमाटर का उत्पादन करीब 5 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ गया है! साल 2022 में उत्पादन 32.73 मीट्रिक टन हुआ था! उस समय रकबा एक लाख 14 हजार 501 हेक्टेयर था! जो बढक़र, साल 2024 में एक लाख 27 हजार 740 हेक्टेयर हो गया है!
रकबा बढऩे से अब टमाटर का उत्पादन भी 36 लाख 94 हजार 702 मीट्रिक टन हो गया है! किंतु, किसान फिर घाटे में हैं! जीतू पटवारी ने आगे कहा कि गेहूं, धान, सोयाबीन की फसलों में नुकसान उठा रहे मप्र के किसान अब टमाटर में भी करोड़ों के घाटे में आ गए हैं! सीएम को अब मप्र के गुणवत्तापूर्ण टमाटरों की मार्केटिंग कर, किसानों की लाभ की बिक्री सुनिश्चित करनी चाहिए!

Related Articles

Back to top button