लखनऊ-दिल्ली जीत के साथ करना चाहेंगे आगाज

  • दोनों टीमों में मुकाबला आज, विशाखापत्तनम की पिच पर स्पिनर्स का दिखेगा जोर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
विशाखापत्तनम। इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। बीते सीजन में दोनों टीमों के कप्तान रहे खिलाड़ी अब बदल गए हैं। दिल्ली की कमान संभालने वाले ऋ षभ पंत इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल जो लखनऊ के कप्तान थे अब वह दिल्ली का हिस्सा हैं। हालांकि इस टीम की कमान ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में है। यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जबकि दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच यहां खेलेगी।
अब अगर पिच की बात करें, तो ये विकेट काली मिट्टी से बना है, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिलेगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 170 है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में 272 का स्कोर किया था। वहीं सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड मुंबई ने 2016 में 92 रन किया था। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक पांच खेले गए हैं। इन 5 मैचों में से उसे तीन में जीत मिली है। वहीं दिल्ली दो बार जीता है।

मुंबई लगातार 13वीं बार हारी पहला मैच

चेन्नई। रचिन रवींद्र और ऋ तुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को चार विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में पहला मैच खेलने उतरी मुंबई को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 2012 के बाद से मुंबई किसी भी आईपीएल सत्र में अपना पहला मुकाबला नहीं जीत पाई है। यह उनकी पहले मैच में लगातार 13वीं हार है।

Related Articles

Back to top button