नवाबों ने तोड़ा हैदराबाद का घमंड

- 23 गेंद शेष रहते लखनऊ ने 5 विकेट से जीता मैच
- शार्दुल के बाद पूरन-मार्श ने मचाया धमाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पांच विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। गुरुवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया।
23 गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीतकर लखनऊ ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं, इस मैच से पहले शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को पहला झटका मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम के रूप में दिया। वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान पूरन ने 26 गेंदों में 70 रनों दमदार पारी खेली। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 52 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं हैदराबाद केअभिषेक शर्मा सिर्फ छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पिछले मैच में शतक जडऩे वाले ईशान किशन आज खाता भी नहीं खोल पाए। शार्दुल ठाकुर ने दोनों बल्लेबाजों को पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर आउट किया। उसके ट्रेविस हेड 47 रन के अलावा और कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज
चेन्नई। आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने सीजन का अपना-अपना पहला मैच जीत लिया है। ऐसे में दोनों का मकसद यहां पर अपने जीत के कारवां को आगे बढ़ाने का होगा। चेन्नई की टीम ने पहले मैच में अपने घर में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। वहीं आरसीबी के केकेआर के उसके घर कोलकाता के ईडन गार्डंस में हराया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई के गढ़ में आरसीबी कैसा खेल दिखाती है। चेन्नई की पिच परंपरागत रूप से स्पिनर्स और धीमी गति के गेंदबाजों की मददगार रही है। यहां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए पहले मैच में भी स्पिनर्स ही हावी थे।